सूत्रों के अनुसार सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए सीएम वरीय पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश भी दे सकते हैं. अगर कोई इस तरह की बात करता है, तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दे सकते हैं. हाई प्रोफाइल केस से जुड़े मामले पर भी चर्चा कर सकते हैं. नये और पुराने केसों का अबतक निष्पादन किया जा चुका है.
इस संबंध में भी जानकारी ले सकते हैं. संभावना है कि भागलपुर के जाम पर भी मुख्यमंत्री वरीय पुलिस पदाधिकारी से बात कर सकते हैं. हाल के दिनों में कई सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए अनुरोध किया है. सीएम की वीडियो कांफ्रेंसिंग को लेकर पुलिस विभाग अपराध से जुड़ी चीजों की रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है.