सदर अस्पताल से मंगाया गया स्लाइन व ओआरएस संवाददाताभागलपुर : फूड प्वाजनिंग के कारण बच्चों को उल्टी व दस्त होने के कारण सभी बच्चों को प्राथमिक इलाज के तौर पर स्लाइन चढ़ाया गया और दस्त के लिए ओआरएस घोल भी पिलाया गया. डीपीएम फैजान अशरफ ने बताया कि रिजर्व के रूप में सदर अस्पताल से स्लाइन और ओआरएस का पैकेट जेएलएनएमसीएच में मंगा लिया गया.बच्चों के इलाज में गांव के लोगों ने भी दिया सहयोगइलाज के लिए जेएलएनएमसीएच लेकर बच्चों को उनके माता-पिता के साथ गांव के दूसरे लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे. बिना किसी का इंतजार किये सभी गांव के लोग सबसे पहले बच्चे का किसी तरह इलाज हो जाये इसके लिए प्रयास कर रहे थे. बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल में पहले से मरीजों के साथ रह रहे परिजनों ने भी सेवा भाव से बच्चों के इलाज में दिल खोलकर सहयोग किया. बच्चों को देखने एडीएम, एसडीओ व सिटी एसपी पहुंचे बड़ी संख्या में बच्चों में फूड प्वाजनिंग की खबर सुनते ही आला अधिकारी एडीएम, एसडीओ अनुज कुमार और सिटी एसपी भी जेएलएनएमसीएच पहुंचे. पुलिस प्रशासन के लोग भी इलाज के लिए बच्चों को इमरजेंसी वार्ड ले जाते दिखे. बच्चों के इलाज के दौरान जिस प्रकार डॉक्टर, नर्स, गांव के लोगों के अलावा पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखायी, वह निश्चित रूप से काबिलेतारीफ थी.
सदर अस्पताल से मंगाया गया स्लाइन व ओआरएस
सदर अस्पताल से मंगाया गया स्लाइन व ओआरएस संवाददाताभागलपुर : फूड प्वाजनिंग के कारण बच्चों को उल्टी व दस्त होने के कारण सभी बच्चों को प्राथमिक इलाज के तौर पर स्लाइन चढ़ाया गया और दस्त के लिए ओआरएस घोल भी पिलाया गया. डीपीएम फैजान अशरफ ने बताया कि रिजर्व के रूप में सदर अस्पताल से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement