23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी सरकार की वीसी में होगी भागलपुर के क्राइम कंट्रोल पर बात

नयी सरकार की वीसी में होगी भागलपुर के क्राइम कंट्रोल पर बात-21 नवंबर को आइजी, डीआइजी व एसएसपी से बात करेंगे मुख्यमंत्रीसंवाददाता, भागलपुरशपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधि व्यवस्था को प्रमुखता देते हुए सभी जिलों के पुलिस विभाग के आइजी, डीआइजी, एसएसपी के साथ 21 नवंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे. सीएम जिले […]

नयी सरकार की वीसी में होगी भागलपुर के क्राइम कंट्रोल पर बात-21 नवंबर को आइजी, डीआइजी व एसएसपी से बात करेंगे मुख्यमंत्रीसंवाददाता, भागलपुरशपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधि व्यवस्था को प्रमुखता देते हुए सभी जिलों के पुलिस विभाग के आइजी, डीआइजी, एसएसपी के साथ 21 नवंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे. सीएम जिले की विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस के वरीय पदाधिकारी से हाल में हुए घटना की जानकारी लेंगे. पुलिस सूत्रों के अनुसार चुनाव के दौरान हुए घटना के बारे में वरीय पुलिस अधिकारी से सीएम घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई किस तरह की गयी, वर्तमान में जिला में सुरक्षा की क्या व्यवस्था है आदि की जानकारी लेंगे. सूत्रों के अनुसार सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए सीएम वरीय पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश भी दे सकते हैं. अगर कोई इस तरह की बात करता है, तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दे सकते हैं. हाई प्रोफाइल केस से जुड़े मामले पर भी चर्चा कर सकते हैं. नये और पुराने केसों का अबतक निष्पादन किया जा चुका है. इस संबंध में भी जानकारी ले सकते हैं. संभावना है कि भागलपुर के जाम पर भी मुख्यमंत्री वरीय पुलिस पदाधिकारी से बात कर सकते हैं. हाल के दिनों में कई सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए अनुरोध किया है. सीएम की वीडियो कांफ्रेंसिंग को लेकर पुलिस विभाग अपराध से जुड़ी चीजों की रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है. कोट :फोटो : डीआइजी कीमुख्यमंत्री शनिवार को पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे. मुख्य रूप से वे विधि-व्यवस्था पर जानकारी लेंगे.उपेंद्र कुमार सिन्हा, डीआइजी, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें