गैस लदे ट्रक से छात्र कुचलने मामले में दो प्राथमिकी- मृतक छात्र संजय के बहनोई ने चालक पर तेजी व लावपरवाही से ट्रक चला कर घटना को अंजाम देने का लगाया आरोप- बबरगंज थानाध्यक्ष ने आठ नामजद और 50-60 अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी संवाददाता, भागलपुरअलीगंज गंगटी के पास सोमवार की शाम गैस सिलिंडर लदे ट्रक से कुचल कर मारे गये छात्र संजय मंडल मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. इस घटना में एक प्राथमिकी मृतक के बहनोई भास्कर मंडल के बयान पर चालक के खिलाफ दर्ज करायी गयी है. चालक पर तेजी व लापरवाही से गाड़ी चला कर संजय को कुचलने का मामला दर्ज हुआ है. दूसरी प्राथमिकी बबरगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार के बयान पर दर्ज की गयी है. इसमें घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों द्वारा हबीबपुर थाने की पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त करने, रोड़ाबाजी करने और चालक को जान से मारने की नीयत से ले जाने से बचाने के दौरान पुलिस पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि साेमवार की शाम गंगटी गांव के पास उर्दू बाजार निवासी छात्र संजय मंडल को भारत गैस के सिलिंडर से लदे ट्रक ने कुचल दिया था. घटना में संजय की मौके पर ही मौत हो गयी थी. आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया था. बाद में आक्रोशित भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. ……………………..पहली प्राथमिकी: छात्र संजय के बहनोई भास्कर मंडल ने अपने बयान में बताया है कि घटना की शाम अलीगंज डाटबाट रोड से संजय और वह उर्दू बाजार की आेर जा रहे थे. तभी पश्चिम की ओर से चालक वैशाली जिला सदर थाना क्षेत्र हरौली निवासी जगदीश महतो लापरवाही से गैस गाड़ी चलाते हुए आया और भैरोपुर गंगटी के पास मोटर साइकिल चला रहे मेरे साले संजय के सिर पर चक्का चढा कर कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि घटना में मोटर साइकिल पर पीछे बैठे होने के कारण वे दूर जा गिरे, जिससे वे बच गये. उसके बाद शोर गुल होने पर लोग जुट गये और चालक को पकड़ लिया. इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को कब्बे में ले लिया. इसके बाद संजय के शव, गैस गाड़ी, मोटर साइकिल को पुलिस जब्त कर अपने साथ ले गयी. दूसरी प्राथमिकी : बबरगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार के बयान पर दर्ज करायी गयी है. इसमें आठ लोग माइकल उर्फ गुड्डू पासवान उर्फ डांसर, विनोद पासवान, बंटी पासवान, लीरू पासवान, गौतम पासवान, पप्पू पासवान, प्रिंस कुमार, बलराम पासवान व प्रदीप साह सहित 50-60 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी में बताया है कि घटनास्थल पर देखा कि सड़क पर एक तरफ क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल व मृतक छात्र का शव पड़ा हुआ है. वहां से कुछ दूरी पर घटना में शामिल गैस गाड़ी खड़ी है. इसी बीच हबीबपुर थाने की पुलिस जीप भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने गैस गाड़ी के चालक को भीड़ से छुड़ा कर जीप में बंद कर सुरक्षित किया. तभी उपरोक्त व्यक्ति व अन्य लोग उग्र हो गये और चालक को जान मारने की नीयत से छुड़ा कर ले जाना चाहने लगे. विरोध करने पर रोड़ा पत्थर बरसाने लगे. इसी बीच कुछ लोग गैस सिलिंडर भरे ट्रक से सिलिंडर ले जाने और गैस गाड़ी में आग लगाने की कोशिश करने लगे. मौके पर पहुंची सभी पुलिस कर्मियों ने जान जोखिम में डाल कर चालक व गैस गाड़ी के चालक को बचा लिया, लेकिन हबीबपुर थाने की जीप को तोड़ फोड कर क्षतिग्रस्त कर दिया. दावा किया गया है कि यदि पुलिस संयम से काम नहीं लेती, तो उपरोक्त सभी व्यक्ति चालक की हत्या कर ट्रक को आग के हवाले कर देते.
BREAKING NEWS
गैस लदे ट्रक से छात्र कुचलने मामले में दो प्राथमिकी
गैस लदे ट्रक से छात्र कुचलने मामले में दो प्राथमिकी- मृतक छात्र संजय के बहनोई ने चालक पर तेजी व लावपरवाही से ट्रक चला कर घटना को अंजाम देने का लगाया आरोप- बबरगंज थानाध्यक्ष ने आठ नामजद और 50-60 अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी संवाददाता, भागलपुरअलीगंज गंगटी के पास सोमवार की शाम गैस सिलिंडर लदे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement