अतरी पूर्व विधायक को जेल में दिल का दौरा पड़ा- जेल प्रशासन ने उपचार के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया- डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया- देर रात उपचार के लिए पटना रवाना फोटो मनोज : संवाददाता, भागलपुरविशेष केंद्रीय कारा तृतीय सेल में बंद अतरी गया के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव को तीन दिन पहले दिल का दौरा पड़ने पर उपचार के लिए जेएलएनएमसीएच में जेल प्रशासन ने भरती कराया. डॉक्टर ने पूर्व विधायक की हालत काे गंभीर बताया. बेहतर उपचार के लिए उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार देर रात कड़ी सुरक्षा में पूर्व विधायक को उपचार के लिए ले जाया गया है. वर्तमान में पूर्व विधायक राजेंद्र यादव की पत्नी कुंती देवी ने अतरी गया से राजद के टिकट पर जीत दर्ज की है. उपचार कराने आये पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने बताया कि तीन दिन पहले उन्हें सीने में दर्द उठा था. उसी दिन शाम सिर में चक्कर आने पर वह जमीन पर गिर पड़े. दिल की बीमारी से ग्रस्त हैं. उसकी दवा रेगुलर चलती है. लेकिन कुछ दिनों से उनकी दवा खत्म हो गयी थी. जेल प्रशासन को दवा मुहैया कराने के लिए कहा, तो दवा उपलब्ध नहीं करायी गयी. इसे लेकर 10 घंटा तक अपने सेल में अनशन पर बैठ गये. उन्होंने जेल प्रशासन पर भेद-भाव करने का आरोप भी लगाया. तृतीय सेल में बंद शहाबुद्दीन व अनंत सिंह से 100 से 150 मीटर की दूरी पर वह रहते थे. सोमवार को उनलोगों से मुलाकात होती है. पूर्व विधायक ने राज्य सरकार से मांग की है कि जेल में कैदियों की समुचित उपचार के लिए व्यवस्था हो. उन्होंने जेल में दिये जाने वाले भोजन पर भी सवाल उठाया है. पूर्व विधायक का हालचाल लेने के लिए सोमवार को राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरुपतिनाथ, इरशाद फतेहपुरी, मो चांद, मो मोजम्मील आदि जेएलएनएमसीएच पहुंचे थे. उनकी हालत के बारे में पूछा. ———10 साल तक रहे विधायक राजेंद्र यादवगया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र यादव 10 साल तक विधायक रहे. राजेंद्र यादव ने बताया कि वर्ष 2005 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद दरियापुर गांव अतरी से विजय जुलूस गुजर रहा था. इसी क्रम में एक लड़की की हत्या हो गयी. इस मामले में सजा हो गयी. विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर अतरी के पूर्व विधायक को गया जेल से विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर भेजा गया.
अतरी पूर्व विधायक को जेल में दिल का दौरा पड़ा
अतरी पूर्व विधायक को जेल में दिल का दौरा पड़ा- जेल प्रशासन ने उपचार के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया- डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया- देर रात उपचार के लिए पटना रवाना फोटो मनोज : संवाददाता, भागलपुरविशेष केंद्रीय कारा तृतीय सेल में बंद अतरी गया के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement