25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस जीप में तोड़फोड़, लाठीचार्ज

पुलिस जीप में तोड़फोड़, लाठीचार्जअलीगंज गंगटी के पास सिलिंडर लदे ट्रक ने छात्र को कुचलाढाई घंटे तक होता रहा हंगामाभारत गैस के कुरबन प्लांट से अलीगंज की ओर आ रही था ट्रकतिनपुलिया गांव से बहनोई के साथ मोटरसाइकिल से उर्दू बाजार घर जा रहा था छात्र संजयआक्रोशित लोगों ने चालक व खलासी को पीटा, हबीबपुर […]

पुलिस जीप में तोड़फोड़, लाठीचार्जअलीगंज गंगटी के पास सिलिंडर लदे ट्रक ने छात्र को कुचलाढाई घंटे तक होता रहा हंगामाभारत गैस के कुरबन प्लांट से अलीगंज की ओर आ रही था ट्रकतिनपुलिया गांव से बहनोई के साथ मोटरसाइकिल से उर्दू बाजार घर जा रहा था छात्र संजयआक्रोशित लोगों ने चालक व खलासी को पीटा, हबीबपुर थाना की पुलिस जीप में की तोड़फोड़सिटी डीएसपी सहित सात थाने की पुलिस ने संभाला मोरचासंवाददाता, भागलपुरबबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज गंगटी गांव के पास सोमवार की शाम भारत गैस के सिलिंडर लदे ट्रक ने उर्दू बाजार निवासी छात्र संजय कुमार मंडल(22 वर्ष) को कुचल दिया. घटना में छात्र का सिर पूरी तरह कुचला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. संजय अपनी बहन के यहां से बाइक से बहनोई के साथ उर्दू बाजार स्थित अपने घर जा रहा था. घटना में उसके साथ बाइक पर पीछे बैठे बहनोई बाल-बाल बच गये. घटना की सूचना पर मृतक की मां व परिजन मौके पर पहुंचे. मां को दहाड़ मार कर रोता देख लोग आक्रोशित हो गये और चालक व खलासी को बंधक बना पीटना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों के बीच से चालक व खलासी को निकाल पर पुलिस जीप पर बैठाया, तो लोगों ने पुलिस जीप पर हमला बोल दिया. पुलिस ने समझाने की काफी कोशिश की. फिर भी मामला शांत न होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें काफी लोग चोटिल हुए. मीडियाकर्मियों को भी चोटें आयी. दहाड़ मार कर रोने लगे परिजनइससे पहले हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक के चालक व खलासी की जम कर पिटाई की और बंधक बना लिया. घटना की सूचना पर बबरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ से चालक व खलासी को बचा कर पुलिस गाड़ी में बंद कर सुरक्षित किया. घटना की सूचना पाकर मृतक छात्र की मां व परिजन मौके पर पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने-बिलखने लगे. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस गाड़ी शीशा तोड़ दिया और दरवाजा जबरन खोल कर उसमें बंद चालक व खलासी की पिटाई शुरू कर दी. पुलिस वाहन को आग लगाने की कोशिशपुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. पुलिस आक्रोशित लोगों से विनती करती रही, लेकिन लोगों ने उसे अनसुना कर पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. यह सिलसिला लगभग एक घंटे तक चला. उसके बाद आक्रोशित लोग पुलिस वाहन को पलटने और उसमें आग लगाने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान छह बजे पुलिस लाइन से बीएमपी के जवान मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ना शुरू कर दिया. लाठीचार्ज करते ही मची भगदड़लाठीचार्ज होते ही मौके से लोग भागने लगे, जिससे भगदड़ मच गयी. भगदड़ में लोग एक-दूसरे पर गिरते जान बचाते भागने लगे. घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे सिटी डीएसपी शहरयार खान ने पहले सिलिंडर लदी गाड़ी को जब्त कर हटवाया और छात्र के शव को पुलिस जीप से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर बबरगंज, हबीबपुर, मोजाहिदपुर, ललमटिया, कजरैली, काेतवाली, पुलिस लाइन से जीपी मेजर, यातायात प्रभारी सहित कई अन्य थानों की पुलिस पहुंची थी.टाइमलाइनशाम 5.30 : गैस सिलिंडर लदे ट्रक ने बाइक सवार छात्र को कुचलाशाम 5.45 : बबरगंज व हबीबपुर पुलिस घटनास्थल पहुंचीशाम 6.15 : पुलिस ने चालक व खलासी को पुलिस जीप में सुरक्षित कियाशाम 6.30 : आक्रोशित लोगों ने पुलिस जीप में जमकर की तोड़-फोड़शाम 6.45 : पुलिस लाइन से पहुंचे जवानों ने किया लाठीचार्जशाम 7.00 : सिटी डीएसपी ने शव को उठवायाशाम 7.15 : घटना स्थल पर पहुंची रैफ, सैफ व कई थानों की पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें