भागलपुर: एसबीआइ भागलपुर के सहायक प्रबंधक प्रवीण कुमार जेनिथ 17 सितंबर से लापता हैं. उनका अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. गुरुवार को बेटे की तलाश में पिता रामकुमार जेनिथ (मनिहारी, कटिहार) कोतवाली थाना पहुंचे तथा पुलिस से अपने बेटे को खोजने की गुहार लगायी. कोतवाली इंस्पेक्टर अमरनाथ तिवारी ने रामकुमार को हर संभव कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
क्या है मामला
पिता के मुताबिक 17 सिंतबर को प्रवीण सुरखीकल स्थित आवास से शाम सात बजे से अचानक लापता हो गया है. उक्त आवास बैंक की ओर से ही प्रवीण को मिला है. तीन सितंबर को प्रवीण का स्थानांतरण भागलपुर आंचलिक कार्यालय से एसबीआइ क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय मुंगेर हो गया था.
प्रवीण बीमार चल रहा था. इस कारण मुंगेर में योगदान कर इलाज के लिए छुट्टी ले ली तथा अपने भाई डॉ रविश कुमार के जेनिथ के पास वाराणसी चला गया. अपना इलाज करा कर वह भागलपुर लौटा. 17 सितंबर को मुंगेर जाने के लिए भागलपुर स्टेशन से गाड़ी पकड़ने के लिए मौसेरा भाई पंकज कुमार दास उसे प्लेटफॉर्म पर छोड़ कर चला गया. शाम को जब प्रवीण घर नहीं लौटा, तो सबको चिंता हुई. मोबाइल भी स्वीच ऑफ मिला.
दूसरे दिन 18 सितंबर को प्रवीण की मां भागलपुर आयी तथा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए हबीबपुर व रेल थाना के बीच दौड़ती रही. रेल थाने में कहा गया कि जबतक लापता का पिता नहीं आयेगा, रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी. प्रवीण के पिता राम कुमार जेनिथ दिल्ली में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ मैनेजर हैं. 19 सितंबर को रामकुमार भी भागलपुर पहुंच गये. 20 सितंबर को रेल थाने में लापता का रिपोर्ट दर्ज कराया गया, लेकिन अबतक प्रवीण का सुराग नहीं मिल पाया है. प्रवीण के पास दो सिम और मोबाइल है. मोबाइल पर रिंग होता है, लेकिन बात नहीं होती है. पिता का आरोप है कि पुलिस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है. इस बाबत पिता ने डीजीपी को पत्र लिख कर प्रवीण के बरामदगी की गुहार लगायी है.