पुल घाट में स्थापित होगी दानवीर कर्ण की आदमकद प्रतिमा…………………..- मार्बल पत्थर से बनेगी प्रतिमा, बनारस से आयेंगे कारीगर- छह महीना में तैयार हो जायेगी प्रतिमा- उद्घाटन के दिन कर्ण महोत्सव मनाया जायेगा- पुल घाट कर्ण सेना का हुआ गठनललित, भागलपुरभागलपुर के बरारी पुल घाट में दानवीर कर्ण की 10 फीट की आदमकद प्रतिमा स्थापित होगी. कहते हैं दानवीर कर्ण अंग की धरती से ही भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया करते थे. इस कारण छठ पर्व की शुरुआत अंग क्षेत्र से ही होने की बात कही जाती है. ऐसे में छठ पर्व के मौके पर यह घोषणा प्रासंगिक है और अंग क्षेत्र के लिए गर्व की बात भी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. बरारी के लोगों ने इसका बीड़ा उठाया है. बरारी पुल घाट के युवकों ने मंजूषा कला गुरु मनोज पंडित की अगुवायी में इसकी योजना बनायी है. छठ पूजा के बाद इसकी तैयारी शुरू हो जायेगी. प्रतिमा स्थापित होने को लेकर बरारी के बुद्धिजीवियों की बैठक भी हो गयी है. मार्बल पत्थर से प्रतिमा का निर्माण होगा. यह पहला अवसर होगा कि दानवीर कर्ण की धरती पर उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित की जायेगी. मनोज पंडित और उनके कुछ दोस्तों के मन में यह बात कई महीनों से आ रही थी. सब की राय बनते-बनते इस बात पर सहमति बनी कि प्रतिमा स्थापित की जायेगी. उद्घाटन के दिन कर्ण महोत्सव का आयोजन होगा. इस का उद्घाटन बिहार के सीएम नीतीश कुमार से कराये जाने की संभावना है. बनारस के कारीगर आयेंगे10 फीट के मार्बल पत्थर से बननेवाली दानवीर कर्ण की प्रतिमा को बनाने और उसे तराशने के लिए बनारस के कारीगर को बुलाया जायेगा. अनुमान है कि इस प्रतिमा को बनाने में लगभग 10 लाख की लागत आयेगी. बनारस के कारीगर से संपर्क किया जा रहा है. छठ के बाद तैयारी शुरू हो जायेगी. 12 से 15 स्वयंसेवी संस्था करेगा सहयोगइस काम के लिए 12 से 15 स्वयंसेवी संस्था द्वारा साथ देने का भरोसा मिला है. अन्य लोगों को भी सहयोग के लिए जोड़ने की तैयारी है. देश भर के लोगों को इस कार्य से जोड़ने के लिए फेसबुक और वेबसाइट बनायी जायेगी. इसके लिए तैयारी भी शुरू हो गयी है. इसे इस लिए बनाया जा रहा है कि लोग इस बारे में जाने और अपनी राय दें.इन सदस्यों ने शुरू की तैयारीदानवीर कर्ण की प्रतिमा को बनाने की सोच मंजूषा कला गुरु मनोज पंडित के साथ उनके साथी नवीन सिंह, पंकज कुमार, जटाशंकर सिंह, संतोष सावन, डॉ जयंत जलद, रमण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अशोक ठाकुर, विमल विनोद सहित कई सदस्य ने तैयारी शुरू कर दी है………………………कोटदानवीर कर्ण की 10 फीट की आदमकद प्रतिमा बरारी के पुल घाट में स्थापित करने की तैयारी शुरू हो गयी है. छठ के बाद पुल घाट कर्ण सेना के सदस्यों द्वारा इसकी तैयारी की जायेगी. शहर के 12 से 15 स्वयंसेवी संस्थाओं ने अपना सहयोग देना का आश्वासन दिया है. मनोज पंडित, मंजूषा कला गुरु, बरारी
पुल घाट में स्थापित होगी दानवीर कर्ण की आदमकद प्रतिमा
पुल घाट में स्थापित होगी दानवीर कर्ण की आदमकद प्रतिमा…………………..- मार्बल पत्थर से बनेगी प्रतिमा, बनारस से आयेंगे कारीगर- छह महीना में तैयार हो जायेगी प्रतिमा- उद्घाटन के दिन कर्ण महोत्सव मनाया जायेगा- पुल घाट कर्ण सेना का हुआ गठनललित, भागलपुरभागलपुर के बरारी पुल घाट में दानवीर कर्ण की 10 फीट की आदमकद प्रतिमा स्थापित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement