28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काश ! सालों भर ऐसी ही बनी रहती स्वच्छता

काश ! सालों भर ऐसी ही बनी रहती स्वच्छता- छठ महापर्व को लेकर चारों तरफ की गयी है साफ-सफाई फोटो नंबर : बैकअप व सिटी मेंसंवाददाता, भागलपुरछठ पर्व की तैयारी हर जगह चल रही है. घर से लेकर घाट तक सफाई करने में लोग जुटे हुए हैं. काफी व्यस्त होने के बाद भी लोग साफ-सफाई […]

काश ! सालों भर ऐसी ही बनी रहती स्वच्छता- छठ महापर्व को लेकर चारों तरफ की गयी है साफ-सफाई फोटो नंबर : बैकअप व सिटी मेंसंवाददाता, भागलपुरछठ पर्व की तैयारी हर जगह चल रही है. घर से लेकर घाट तक सफाई करने में लोग जुटे हुए हैं. काफी व्यस्त होने के बाद भी लोग साफ-सफाई के लिए समय निकाल ही लेते हैं. शहर के बुद्धिजीवी मान रहे हैं कि छठ पर्व में लोगों की सफाई के प्रति जिस तरह का कर्तव्यबोध जाग उठता है, यह हर दिन बना रहे, तो शहर हर जगह सुंदर दिखेगा.जिस तरह से छठ पर्व में आम लोगों के बीच कर्तव्यबोध होता है, अगर यह अपने जीवन में हर व्यक्ति दिनचर्या के रूप में अपना ले, तो स्वच्छ भारत का सपना साकार हो जायेगा. जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू, महासचिव, चेंबर ऑफ कॉमर्स———छठ महापर्व में लगन से लोग साफ-सफाई पर ध्यान देते हैं. आस्था व लगन के साथ-साथ सफाई के प्रति प्रतिबद्धता का भी संदेश इससे मिलता है. सुषमा, परिधि——–भागलपुर ही नहीं दूसरे स्थानों पर भी छठ पर्व में जो सात्विकता व सजगता दिखती है, वहीं बातें आम दिनों में बनी रही. ऐसा सामान्य दिन में हो तो लोगों किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.संजय कुमार, सीए, कोटक महिंद्रा बैंक———-छठ महापर्व पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश देता है. इसमें फलों व अन्य सामग्री का पूजन सामग्री के रूप में उपयोग किया जाता है. पूरी शुद्धता दिखती है. यही शुद्धता अन्य दिन भी दिखाई दे तो स्वच्छता अभियान चलाने की नौबत नहीं आयेगी.गौतम साधु, व्यवसायी——–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें