सुबह से ही गुलजार था छठ का बाजार -उल्टा पुल से लेकर मुख्य बाजार तक में पैदल चलने में ग्राहकों को हो रही थी परेशानी-उल्टा पुल पर भी लाखों की हुई दुकानदारी, छठ पूजा में करोड़ों रुपये का हुआ कारोबार फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर छठ पूजा को लेकर रविवार को सुबह से उल्टा पुल, उल्टा पुल के नीचे, मुख्य बाजार वेराइटी चौक से लेकर पटल बाबू रोड तक शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के फुटपाथ पर दुकानें सज गयी थी. ग्राहकों की इतनी भीड़ उमड़ी कि गाड़ी तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. शहर में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही. शहर में छठ पूजा में करोड़ों को कारोबार हुआ, इसमें केवल सूती वस्त्रों का कारोबार एक से डेढ़ करोड़ का हुआ. फल व पूजन सामग्री की बिक्री भी लाखों में हुई. एनएच 80 पर चार लाइन में सजी थी दुकानेंछठमय हो गया था बाजार उल्टा पुल के नीचे एनएच 80 पर चार लाइन में दुकानें सजी थी. साइकिल व रिक्शा तो दूर, पैदल चलना भी लोगों का दूभर था. इतना ही नहीं आसपास पड़े कूड़े-कचरे के ढेर पर भी दुकानें सज गयी थी, लोग खरीदारी करने में मशगुल रहे. दिनभर हुई खरीद-बिक्रीसूप, डलिया, टाभ, पनियाला, कवरंगा, हल्दी गाछ, अदरक गाछ, सुथनी, पसरट्टा, बद्धी, आंवला, शकरकंद, ईख, गुड़, मूली, नारियल, सेब, नारंगी, केला, मेवा आदि की दुकानें मुख्य बाजार के फुटपाथ, उल्टा पुल व शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सजायी गयी थी. बाजार में दिनभर खरीद-बिक्री होती रही. धोती व सूती साड़ी का कारोबार लाखों मेंछठ को लेकर बाजार में एक करोड़ रुपये से अधिक की सूती साड़ी व 15 लाख से अधिक की धोती की बिक्री हुई. साड़ी के थोक व्यवसायी श्रवण बाजोरिया ने बताया कि छठ पूजा में सूती साड़ी का कारोबार सामान्य दिनों से पांच गुनी बढ़ जाती है. व्रती बिना काले रंग व गहरे रंग की चुनरी साड़ी ही पहनती है. अधिकतर लोगों ने 150 से 900 रुपये प्रति पीस सूती साड़ियों की खरीदारी की. थोक विक्रेता शिवनंदन ने बताया कि छठ पूजा में सूती धोती के अलावा मिक्स धोती की भी बिक्री बढ़ जाती है. 200 से 350 रुपये की मिक्स व सूती धोती की बिक्री हुई. सियालदह से आता है कवरंगाकवरंगा के दुकानदार रामसुरेश साह ने बताया कि कवरंगा आसपास के क्षेत्रों में नहीं होता है. यह सियालदह से मंगाया जाता है. इस बार भी कवरंगा का भाव पिछले त्योहार जैसा ही है. श्री साह बताते हैं कि इस बार कवरंगा की फसल सामान्य हुई है, जिससे इसका भाव नहीं बढ़ाया गया. 10 में गन्ना, 40 में सिंघाड़ा व 50 में अमरूद बाजार में 10 से 12 रुपये डंडा गन्ना, 15 रुपये पाव अमरुद, तो 10 रुपये पाव सिंघाड़ा बिक रहे थे. कजरैली के रोशन पासवान ने बताया कि वह हर साल छठ पर्व में गन्ना बेचता है. पिछले बार भी गन्ना का दाम यही था. हां सामान्य दिनों से पर्व में दाम बढ़ाया गया है, चूंकि अभी खेत में ही दाम बढ़ जाता है. फल विक्रेता मुन्ना साह ने बताया छठ पर्व को लेकर 40 रुपये किलो सिंघाड़ा मिल रहा है. अमरूद के भाव भी 50 रुपये प्रति किलो थे. 200 से 350 रुपये खानी बिका केलाफल व्यवसायी ठाकुर पोद्दार ने बताया कि सकरचिनिया केला का दाम छठ को लेकर प्रति खानी 50 रुपये बढ़े हैं, चूंकि यह केला कोलकाता के चंदननगर से मंगाया जाता है. नवगछिया व आसपास के क्षेत्रों का सिंगापुरी केला के दाम सामान्य दिन सा ही रहा. नारियल का भाव गिरा फल कारोबारी पप्पू ने बताया इस बार फल व अन्य चीजों में तेजी नहीं है. बाजार में अधिक नारियल उतरने से जिस नारियल का भाव दो दिन पहले 60 से 80 रुपये जोड़ा था, उसके भाव गिर कर 30 से 60 रुपये जोड़ा हो गया.
सुबह से ही गुलजार था छठ का बाजार
सुबह से ही गुलजार था छठ का बाजार -उल्टा पुल से लेकर मुख्य बाजार तक में पैदल चलने में ग्राहकों को हो रही थी परेशानी-उल्टा पुल पर भी लाखों की हुई दुकानदारी, छठ पूजा में करोड़ों रुपये का हुआ कारोबार फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर छठ पूजा को लेकर रविवार को सुबह से उल्टा पुल, उल्टा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement