विक्रमशिला सेतु जाम, फूलता रहा लोगों का दम-भागलपुर जीरो माइल से खरीक तक सैकड़ों गाड़ियां व हजारों लोग फंसे-पिछले तीन दिनों से जाम से बमुश्किल निकल पा रहे लोग-पुल के फुटपाथ पर से आगे निकलने की कोशिश में मोटरसाइकिलों का लग गया जाम – एसएससी परीक्षा में छात्रोें की भीड़ ने और बढ़ा दी थी मुश्किल – फोटो मनोज संवाददाता, भागलपुरपिछले दो दिन से विक्रमशिला सेतु पर लगा जाम रविवार को भी जारी रहा. जाम में सैकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ियां फंसी रही. सुबह से ही सेतु पर दोनों तरफ से ट्रक, बस व ऑटो की लंबी कतार लगी थी. जाम के कारण रविवार को शहर के 35 केंद्रों पर आयोजित एसएससी की परीक्षा में शामिल होने के लिए आनेवाले परीक्षार्थियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी. नहाय-खाय को लेकर गंगा स्नान के लिए पहुंचे व्रतियों भी जाम में परेशान रहे. सेतु के दोनों तरफ बने पैदल पथ से मोटरसाइकिल लेकर लोग आगे निकलने की कोशिश करने लगे. इसके कारण पैदल पथ भी जाम हो गया. पैदल चलने वाले किसी तरह गाड़ियों के बीच से निकल पा रहे थे. दस बजे से ही भागलपुर पुलिस के जवान से लेकर यातायात प्रभारी प्रवीण झा और जीरो माइल थाना प्रभारी रणधीर कुमार जाम हटाने में लगे थे, लेकिन कुछ दूर गाड़ियां बढ़ती थी और फिर रुक जा रही थी. जाम के कारण छठ में अपने घर व अपने रिश्तेदारों के यहां जाने वाले लोग गाड़ियों में बैठे परेशान हो रहे थे. घर में कददू भात के लिए कई लोग हाथ में कददू तो कोई जल लिए खड़े थे. वो भगवान से मना रहे थे कि किसी तरह जाम खत्म हो जाये और वो अपने घर जा पायें. जाम सबसे ज्यादा खरीक में लगा था जो भागलपुर तक पहुंच गया था. ट्रक वाले भी परेशान थे. बक्सर के मनोज और भोजपुर के क्रांति ने कहा का बताई भाई तीन दिन से अधरे फसल बानी, घर में छठ भी होला. जल्दी से जाम खत्म होई तो अरघ के दिने भी तो घरे पहुंचम. कार में बैठी एक महिला के हाथ में कददू था, बोली बेटा पूर्णिया जाना है नौ बजे से ही जाम में फंसे हैं, कब जाम खत्म हो कि अपने घर जायें. वहीं एसएससी की परीक्षा में आये छात्रों की भी भीड़ अधिक थी, जिससे और जाम लगा हुआ था. लोग दोनों तरफ पैदल ही जा रहे थे. कोई जाम खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. बस स्टैंड में थी भीड़ बस स्टैंड में भी भीड़ थी. जाम के कारण पूर्णिया और कटिहार से भागलपुर और भागलपुर से इस ओर जाने वाली बस भी जाम में फंस जाने के कारण यात्री पैदल ही अपने गंतव्य की ओर चल पड़े थे. बहुत यात्री तो बस स्टैंड में ही इंतजार कर रहे थे. बस स्टैंड के छत पर छात्रों की भीड़ थी. हर कोई अपने घर जाने की तैयारी में था,लेकिन जाम उनके घर जाने के रास्ते में रोड़ा बन के खड़ा था. नवगछिया जाने वाले बहुत लोग तो नाव से गंगा के उस पार गये और अपने लोगों को बुलाकर उनके साथ घर गये.
BREAKING NEWS
वक्रिमशिला सेतु जाम, फूलता रहा लोगों का दम
विक्रमशिला सेतु जाम, फूलता रहा लोगों का दम-भागलपुर जीरो माइल से खरीक तक सैकड़ों गाड़ियां व हजारों लोग फंसे-पिछले तीन दिनों से जाम से बमुश्किल निकल पा रहे लोग-पुल के फुटपाथ पर से आगे निकलने की कोशिश में मोटरसाइकिलों का लग गया जाम – एसएससी परीक्षा में छात्रोें की भीड़ ने और बढ़ा दी थी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement