मूर्ति विसर्जन : साल की सबसे लंबी बिजली की कटौती
भागलपुर : मां काली की विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर शहर की बिजली 30 घंटे से ज्यादा प्रभावित रही. इस कारण लगभग पूरे शहर में शनिवार को पानी के लिए हाहाकार मचा रहा. शुक्रवार शाम पांच बजे से बिजली कटनी शुरू हुई थी, वह दूसरे दिन शनिवार रात करीब 12 बजे के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी. शनिवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली कटी रही. सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र के भीखनपुर फीडर शुक्रवार रात 12 से लगातार सुबह पांच बजे तक बंद रही. इसके अलावा शनिवार की भी दोपहर 12.40 बजे से दोपहर 2.40 बजे तक एवं दोपहर 3.55 बजे से शाम 16.55 बजे तक बंद रखी गयी. यही हाल घंटा घर फीडर है.
शुक्रवार रात 10 बजे से ही दूसरे दिन शनिवार को शहर की सारी प्रतिमाएं विसर्जन होने तक बिजली गुल रही. नतीजा, मध्य शहर की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. दक्षिणी शहर में भी शुक्रवार को बिजली प्रभावित रही, तो दूसरे दिन शनिवार को भी 12 बजे तक बिजली नहीं मिली. घंटे-दो घंटे मिलने के बाद देर रात तक कटी रही. जबकि दक्षिणी शहर की सारी प्रतिमाएं शुक्रवार देर रात तक स्टेशन चौक पर पहुंच गयी. मामले में फ्रेंचाइजी कंपनी ने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारियों का बिजली चालू करने का निर्देश नहीं मिला था.
यानी, अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 से आपूर्ति होने वाली हबीबपुर, मिराजानहाट, पटल बाबू व विक्रमशिला फीडर की बिजली बंद रही थी, जिससे दक्षिणी शहर के करीब डेढ़ लाख आबादी को परेशानी हुई. मायागंज विद्युत उपकेंद्र के आदमपुर फीडर की बिजली शुक्रवार को बंद रही, दूसरे दिन शनिवार दोपहर तीन बजे तक विसर्जन रूट की जबतक सारी प्रतिमाएं विसर्जन घाट पर नहीं पहुंच गयी, तबतक बिजली बंद रही.
आदमपुर से मानिक सरकार चौक तक की बिजली आपूर्ति ठप रह गयी थी. इसके अलावा टीटीसी विद्युत उपकेंद्र के खलीफाबाग फीडर की बिजली शुक्रवार रात 12 बजे से कटी, तो दूसरे दिन शनिवार शाम 7.40 बजे चालू हुई. मशाकचक फीडर की बिजली शनिवार सुबह नौ बजे से प्रतिमाएं विसर्जन होने तक कटी रही. यही हाल नयाबाजार फीडर का भी रहा. शुक्रवार रात 12 बजे से दूसरे दिन शनिवार रात करीब 12 बजे तक बिजली बंद रही.
विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान बिजली कटी और चालू हुई. यह सिलसिला शनिवार देर रात तक जारी रहा. इस दौरान फ्रेंचाइजी कंपनी की ओर से जगह-जगह पर जीटीओ व लाइन मैन की पर्यवेक्षण टीम तैनात रही थी. टीम को सीइओ दीपक बडौनी, सीओओ मनोज यादव, जीएम विनोद असवाल, टेक्निकल हेड अमित रंजन दिशा-निर्देश दे रहे थे. आपूर्ति लाइन पर थी विशेष नजर
फ्रेंचाइजी कंपनी की पूरी टीम की विशेष नजर आपूर्ति लाइन पर थी. विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान तार टूटने पर तुरंत जोड़ा जा रहा है. अधिकारियों की मानें तो विसर्जन रूट पर दर्जन भर ऐसे जगह थे, जहां ऊंची प्रतिमा के कारण तार टूट कर गिरा था. मगर, त्वरित कार्रवाई कर तार जोड़ा गया. यही कारण है कि विसर्जन शोभा यात्रा फीडर दायरे से आगे बढ़ने पर बिजली चालू करने में दिक्कतें नहीं हुई.