दलदलवाले घाट पर निगम डालेगा पुआल व बालू-मेयर व नगर आयुक्त ने किया घाटों का निरीक्षण- फोटो सिटी फोल्डर में हैसंवाददाता, भागलपुरछठ पूजा को लेकर नगर निगम और छठ पूजा समितियोें द्वारा घाटों की तैयारी शुरू कर दी गयी है. शनिवार को मेयर दीपक भुवानियां, नगर आयुुक्त अवनीश कुमार सिंह, पार्षद संजय कुमार सिन्हा, मो मेराज के साथ बरारी पुल घाट, लंच घाट, हनुमान घाट और मुसहरी घाट का निरीक्षण किया. बरारी पुल घाट में बरारी पुल घाट छठ पूजा समिति के पवन सिंह और नवीन सिंह ने घाट की समस्याओं को लेकर उन्हें अवगत कराया. मेयर व नगर आयुक्त ने कहा कि पूजा में घाट में कोई भी समस्या हो, तो जानकारी दें. समाधान किया जायेगा. लंच घाट में दलदली जमीन को देख कर मेयर व नगर आयुक्त ने कहा कि जिस घाट पर दलदल है, वहां कास, बालू और पुआल की व्यवस्था की जायेगी. पानी में खतरे के निशान पर बांस की बेरिकेडिंग की जायेगी. शनिवार को कई घाटों पर छठ पूजा समितियों द्वारा घाटों की सफाई शुरू कर दी गयी थी. नगर निगम द्वारा घाटों पर जेसीबी से मिट्टी को समतल किया जा रहा था. मेयर ने बताया कि अर्घ्य देनेवाले लोगों के लिए नगर निगम द्वारा पीने के पानी के लिए टैंकर की व्यवस्था की जायेगी. छठ घाट पर ब्लीचिंग और चूना का छिड़काव किया जायेगा. गंगा मेंं कुछ पानी बढ़ाशनिवार को गंगा का जल स्तर कुछ बढ़ा दिखायी दिया. पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ा है. उन्होंने बताया कि पहली अर्घ्य के पहले पानी का जलस्तर बढ़ेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि इस मामले को जिलाधिकारी खुद देख रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहली अर्घ्य के पहले घाटोंं की साफ-सफाई का काम शुरू हो जायेगा.
BREAKING NEWS
दलदलवाले घाट पर निगम डालेगा पुआल व बालू
दलदलवाले घाट पर निगम डालेगा पुआल व बालू-मेयर व नगर आयुक्त ने किया घाटों का निरीक्षण- फोटो सिटी फोल्डर में हैसंवाददाता, भागलपुरछठ पूजा को लेकर नगर निगम और छठ पूजा समितियोें द्वारा घाटों की तैयारी शुरू कर दी गयी है. शनिवार को मेयर दीपक भुवानियां, नगर आयुुक्त अवनीश कुमार सिंह, पार्षद संजय कुमार सिन्हा, मो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement