अजीत शर्मा को मंत्री बनाने के लिए पार्षद करेंगे हवन- 15 नवंबर को बाबा बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में करेंगे हवन- जरूरत पड़ी, तो मुख्यमंत्री तक जाने की बात कही गयी संवाददाता, भागलपुरभागलपुर विधानसभा से लगातार दूसरी बार कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा को मंत्री बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. निगम के पार्षद अजीत शर्मा को मंत्री बनाने के लिए हवन करेंगे. वार्ड 21 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा की अगुवाई में लगभग 30 से 35 पार्षद हवन में भाग लेंगे. बाबा बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में हवन किया जायेगा. हवन में वार्ड 21 की जनता भी रहेगी. 12 घंटे तक हवन का कार्यक्रम चलेगा. शहर में यह पहली बार हो रहा है कि किसी विधायक को मंत्री बनाने के लिए पार्षदों द्वारा हवन किया जा रहा है. 15 नवंबर को नहाय खाय के साथ आस्था का पर्व छठ शुरू हो रहा है. पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अजीत शर्मा के मंत्री बनने पर भागलपुर सहित कई विधानसभा क्षेत्र का विकास होगा. मंत्री बनने पर शहर का विकास होगा जो अभी तक नहीं हुआ है. पार्षद ने कहा कि तीस से पैतीस की संख्या में पार्षद हवन कार्यक्रम में भाग लेंगे. अगर जरूरत पड़ी, तो मुख्यमंत्री के पास जायेंगे और अजीत शर्मा को मंत्री बनाने का आग्रह करेंगे.
अजीत शर्मा को मंत्री बनाने के लिए पार्षद करेंगे हवन
अजीत शर्मा को मंत्री बनाने के लिए पार्षद करेंगे हवन- 15 नवंबर को बाबा बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में करेंगे हवन- जरूरत पड़ी, तो मुख्यमंत्री तक जाने की बात कही गयी संवाददाता, भागलपुरभागलपुर विधानसभा से लगातार दूसरी बार कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा को मंत्री बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. निगम के पार्षद अजीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement