कस्तूरबा के पूर्व संचालक पर कार्रवाई नहीं होने पर मांगी रिपोर्टकस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहकुंड मामला संवाददाता,भागलपुरकस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहकुंड मामले में राज्य परियोजना निदेशक ने संज्ञान लिया है. कस्तूरबा से जुड़े तमाम मामलों को लेकर मुख्यालय ने डीइओ से रिपोर्ट मांगी है. आवेदन में कहा गया कि जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी ने नियम के विपरीत जाकर बीइओ को किस आधार पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय का प्रभारी संचालक बनाया गया. एसएसए की ओर से कस्तूरबा विद्यालय विकास के लिए आये सरकारी राशि लगभग 21 लाख रुपये का पूर्व संचालक पर गबन करने आरोप लगा है. इसे लेकर राज्य परियोजना के निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने पत्र में कहा है कि डीइओ व डीपीओ स्थापना कस्तूरबा के पूर्व संचालक पर विधि संगत कार्रवाई करते हुए मुख्यालय को रिपोर्ट उपलब्ध कराये. इधर, डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि पूरे मामले में जांच जारी है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर प्रेम शीला कुमारी को कस्तूरबा विद्यालय का प्रभारी संचालक बनाया गया है. पूर्व में बनाये गये बीइओ को प्रभारी संचालक पद से हटा दिया गया है.
कस्तूरबा के पूर्व संचालक पर कार्रवाई नहीं होने पर मांगी रिपोर्ट
कस्तूरबा के पूर्व संचालक पर कार्रवाई नहीं होने पर मांगी रिपोर्टकस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहकुंड मामला संवाददाता,भागलपुरकस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहकुंड मामले में राज्य परियोजना निदेशक ने संज्ञान लिया है. कस्तूरबा से जुड़े तमाम मामलों को लेकर मुख्यालय ने डीइओ से रिपोर्ट मांगी है. आवेदन में कहा गया कि जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement