13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां रखेंगे डाला, कैसे देंगे अर्घ्य

कहां रखेंगे डाला, कैसे देंगे अर्घ्य -आदमपुर घाट से चंपानाला घाट तक बड़ी परेशानी-घाटों पर व पानी में कीचड़ और कूड़े-कचरे के कारण पूजा समितियों की चिंता बढ़ी – फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुरसूर्य उपासना का महापर्व छठ के शुरू होने में तीन शेष बचे हैं, लेकिन अभी तक शहर के घाटों की सफाई शुरू नहीं […]

कहां रखेंगे डाला, कैसे देंगे अर्घ्य -आदमपुर घाट से चंपानाला घाट तक बड़ी परेशानी-घाटों पर व पानी में कीचड़ और कूड़े-कचरे के कारण पूजा समितियों की चिंता बढ़ी – फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुरसूर्य उपासना का महापर्व छठ के शुरू होने में तीन शेष बचे हैं, लेकिन अभी तक शहर के घाटों की सफाई शुरू नहीं हुई है. कुछ घाटों की स्थिति इतनी खराब है कि पूछिये मत. हालांकि डीएम के निर्देश पर सिंचाई विभाग ने बदुआ डैम से पानी छोड़ दिया है. शहर के लंच घाट, पुल घाट, बरारी सीढ़ी घाट को छोड़ दें तो आदमपुर घाट, मानिक सरकार घाट, बूढ़ानाथ घाट, सखीचंद घाट की स्थिति बहुत ही खराब है. इन घाटों में लाखों छठ व्रती छठ पूजा करने आते हैं, लेकिन यहां गंगा की मुख्य धार का पानी आ नहीं रहा है. काफी कम पानी बचा है. इन घाटों पर काफी दलदल है. नगर निगम द्वारा कुछ दिन पहले जेसीबी से बूढ़ानाथ घाट के कुछ भाग की मिट्टी को समतल किया गया था, लेकिन उसके बाद काम बंद कर दिया गया. नहाय-खाय रविवार को है. इसी दिन से छठ पूजा शुरू हो जायेेगी. गुरुवार को गोला घाट में स्थानीय पूजा समिति के सदस्य मिट्टी को समतल करने में लगे हुए थे. आदमपुर छठ पूजा समिति के धर्मेंद्र कुसुम, प्रशांत सिंह, देव कुमार पांडे सहित कई सदस्य घाट की सफाई में लगे हुए थे. लेकिन पानी काफी गंदा है. निगम के स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह ने कहा था कि काली पूजा के तुरंत बाद ही घाटों की सफाई का काम शुरू हो जायेगा. लक्ष्मीपुर डैम से गंगा में आयेगा पानी : मेयर मेयर दीपक भुवानिया ने कहा कि छठ पूजा में लक्ष्मीपुुर डैम से गंगा घाटों के लिए पानी छोड़ा जायेगा. इसके लिए जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी से बात हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि डैम से पानी मिलेगा. पानी छोड़े जाने को लेकर डीएम से भी बात हुई है. ………………………………………………………..दो दिन पूर्व बदुआ डैम से छोड़ा गया पानी : चीफ इंजीनियरसिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर धरणीधर प्रसाद ने बताया कि हनुमन्ना डैम में पर्याप्त पानी नहीं था, इसलिए डीएम के निर्देश पर दो दिन पहले ही बदुआ डैम से करीब 20-25 फीट पानी छोड़ दिया गया. हालांकि छोड़ा गया पानी वर्तमान में कहां तक पहुंचा है, इसकी जानकरी चीफ इंजीनियर श्री प्रसाद ने नहीं दी. ………………………………..घाट की व्यवस्था के लिए डीएम से मिलेंगे आज शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर छठ पूजा को लेकर अब तक व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गयी है. इसे लेकर विभिन्न छठ घाट समिति के पदाधिकारी चिंतित हैं. इसे लेकर नेशनल स्टूडेंट क्लब के प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डीएम से मिलेंगे. नेशनल स्टूडेंट क्लब के पदाधिकारी अभय घोष सोनू ने बताया कि डीएम के साथ हुई बैठक में डीएम ने डैम से पानी छोड़ने का आश्वासन दिया था, ताकि गंगा में पानी आ सके. पानी तो छोड़ा गया, लेकिन पानी गाद सोख गया. सफाई का काम तीन फेज में होता है. हजारों रुपये खर्च होते हैं. आदमपुर छठ पूजा समिति के सचिव देव कुमार पांडेय व धर्मेंद्र कुसुम ने बताया कि सामाजिक स्तर पर घाट को दुरुस्त किया जा रहा है. बालू व पुआल डाल कर दलदल को समाप्त किया जा रहा है. अब तक प्रशासनिक स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें