घर घुस कर मारपीट व छिनतई का आरोप नवगछिया. भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी सेनटुन यादव ने गांव के ही दीपक यादव, अंतिम यादव, बिट्टू यादव, सौरभ यादव के विरुद्ध घर में घुस कर मारपीट व छिनतई करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी. महिला के गले से सोने का चेन उड़ाया -फोटो भी है नारायणपुर. प्रखंड के नवटोलिया काली मंदिर के बरामदे पर पूजा करने आयी गनौल निवासी अश्विनी मिश्र की पत्नी सुनीता देवी के गले से दो भर का सोने की चेन उचक्कों ने उड़ा लिया. पूजा समिति के अमरनाथ मिश्र, बबलू चौधरी, बबलू यादव ने बताया कि उन लोगों को घटना की जानकारी तब मिली जब मंदिर परिसर में रोने चिल्लाने के बाद भवानीपुर थानाध्यक्ष ए के आजाद मंदिर परिसर पहुंचे. थानाध्यक्ष स्तर से मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज से गिरोह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने अपना जाल बिछाया है. पुलिस बल को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. महिला का कहना है कि जब उसके गले से सोने का चेन उड़ाया, तो उसे पता नहीं चल सका. कुछ देर बाद जब उसे ध्यान आया, तो उसके गले में चेन नही था. फिर उसने इसकी सूचना पूजा कमेटी के सदस्यों को दी. मामले की प्राथमिकी भवानीपुर ओपी में दर्ज कर ली गयी है. मनायी गयी दीपावली नारायणपुर. प्रखंड के विभिन्न गांवों में प्रकाश का पर्व दीपावली हर्षोल्लास मनाया गया. महिला, बच्चे, व बुजुर्ग हर्षोल्लास लक्ष्मी पूजा व दीप जला कर हुक्का पाती खेल बुजुर्ग से आशीर्वाद लिया.पुलिस ने किया फ्लैग मार्च फोटो नारायणपुर. नारायणपुर के बलाहा मधुरापुर, नवटोलिया, नारायणपुर सतियारा, बीरबनना, गनौल, शाहपुर चौहद्दी मौजमा, रायपुर, भवानीपुर, नगरपाडा, मनोहरपुर, पहाड़पुर, आशाटोल सहित अन्य जुआरियों के अड्डे पर बाइक से फ्लैग मार्च कर जुआरियों के बीच हडकंप मचा डाला. जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद बिना लाइसेंस के खुलेआम फटाखे बेचते देखे गये.वामकाली की प्रतिमा का विसर्जन नारायणपुर. प्रखंड के भमरपुर, नवटोलिया, भमरपुर, मधुरापुर बाजार, बम काली जहाज घाट नारायणपुर में मां काली की प्रतिमा का विसर्जन संध्या आरती के बाद किया गया. मौके पर अभिषेक, सानू, अंकित, नवनीत, छोटु गोस्वामी, निखिल चौधरी, कुंदन यादव, रंजीत गुप्ता, शिव अग्रवाल सहित हजारों की संख्या में भक्त मौजूद थे.करंट लगने से युवक की मौत – खरीक काली मंदिर में दीप जलाने के क्रम में हाइवोल्टेज तार के चपेट में आया युवक खरीक. खरीक के तेलघी गांव के स्थायी निवासी व खरीक बाजार के संजय सिंह के पुत्र भास्कर कुमार(19) की मौत करंट लगने से हो गयी. वह दीवापली की रात गांव के ही काली मंदिर में दीप जलाने के लिए मंदिर की छत पर चढ़ा. छत पर वह बिजली के हाई वोल्टेज तार के चपेट में आया गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए खरीक पीएचसी ले गये. उसे बेहतर इलाज के लिए मयागंज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत पर उसके परिजन शोक संतप्त हैं. भास्कर अपने पिता का इकलौता पुत्र था. लूटी गयी मोटरसाइकिल बरामद खरीक. खरीक के 14 नंबर सड़क कररहू गांव के पास से लूटी गयी मोटरसाइकिल को खरीक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बरामद कर लिया है. अनि मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि अमन कुमार नाम का एक युवक मोटरसाइकिल को लेकर खरीक चौक की ओर आ रहा है. गुप्त सूचना पर जब पुलिस ने छापेमारी की, तो उक्त युवक बगड़ी पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल को छोड़ कर केला खेत की ओर भाग गया. पुलिस ने युवक को दबोचने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस चोरी की गयी बाइक को जब्त कर ली है. 19 अक्तूबर को खरीक के कररहू गांव के पास से झंडापुर शेख टोला के पास से युवक की मोटरसाइकिल को अज्ञात लुटेरों ने हथियार का भय दिखा कर लूट लिया था. जगतपुर में प्रतिमा का विसर्जन -फोटो भी है नवगछिया. साहू परवत्ता स्थित काली मंदिर में प्रतिमा का विसर्जन गुरुवार को किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति थी. आयोजन समिति में अवधेश साहू, पिंकू कुमार साहू, जसमल साहू, कमल साहू आदि शामिल थे.
घर घुस कर मारपीट व छिनतई का आरोप
घर घुस कर मारपीट व छिनतई का आरोप नवगछिया. भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी सेनटुन यादव ने गांव के ही दीपक यादव, अंतिम यादव, बिट्टू यादव, सौरभ यादव के विरुद्ध घर में घुस कर मारपीट व छिनतई करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी. महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement