भागलपुर: चापाकल, शौचालय के उपयोगिता प्रमाण पत्र व शिक्षा गुणवत्ता को लेकर सोमवार को डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने जिले के सभी बीइओ के साथ जिला शिक्षा कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक की. डीइओ श्री पासवान ने सभी बीइओ से कहा कि शाम चार बजे तक स्कूल नहीं चलने पर बीइओ के साथ -साथ प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. कुछ स्कूल तीन बजे तक ही चलने की सूचना शिक्षा विभाग को मिली है. शिक्षा विभाग इस मामले को लेकर गंभीर है.
इसके अलावा यह भी सूचना मिला है कि कुछ एक शिक्षक दूसरे स्कूल में पदस्थापित है. बावजूद इसके वे प्रभार दूसरे शिक्षक को नहीं सौंप रहे हैं. ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराये.
स्कूल में लगे चापाकल व शौचालय के उपयोगिता प्रमाणपत्र भी जल्द विभाग को उपलब्ध कराने को कहा गया है. श्री पासवान ने बताया कि सीआरसीसी की बैठक में कहा गया था कि शिक्षा में गुणवत्ता लाये. स्कूल समय से खुले और बंद हो. बीइओ इसकी जांच अपने -अपने क्षेत्रों में कर विभाग को रिपोर्ट दें. सत्र 2012-13 व 13-14 के लिए जिन स्कूलों में एसटीएससी आदि की छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध नहीं हुई है, वहां की जानकारी बीइओ शिक्षा विभाग को दें. बैठक लगभग तीन घंटे तक चली.