जेइइ एडवांस में दो लाख बच्चों को मिलेगा मौका- 22 मई काे होगी जेइइ एडवांस की परीक्षा फोटो : किसी छात्र-छात्रा का लोगोसंवाददाता, भागलपुर जेइइ एडवांस परीक्षा तिथि की अाधिकारिक घोषणा कर दी गयी है. यह परीक्षा 22 मई को देश भर में आयोजित की जायेगी. इस बार अनुमानित दो लाख छात्रों के शामिल होने की संभावना है. वर्ष 2016 में होनेवाली जेइइ एडवांस परीक्षा में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा. लेकिन सत्र 2017 में होनेवाली जेइइ एडवांस परीक्षा के लिए कई नये सुझाव प्रस्तावित हैं. आइआइटी काउंसिल ने बैठक में निर्णय लिया कि आइआइटी के लिए द्विस्तरीय परीक्षा के आधार पर 1.5 लाख परीक्षार्थी को एडवांस में शामिल होने का मौका मिलता था. अब इस संख्या को बढ़ा कर दो लाख कर दिया गया है. एडवांस के पहले पेपर की परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दूसरे पेपर की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक ली जायेगी. ——–ये होंगे परीक्षा में शामिलएक उम्मीदवार इस परीक्षा में दो बार शामिल हो सकता है. शर्त होगी, उसका अटेंप्ट लगातार रहे. 12वीं की परीक्षा में शामिल होने के आधार पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार 2015 या 2016 में 12वीं या समकक्ष परीक्षा में शामिल हो रहा हो. यदि कोई छात्र 2015 की परीक्षा में शामिल हो चुका हो, लेकिन 2016 की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में इंप्रूवमेंट या किसी विषय में फेल होने के बाद फिर से परीक्षा दे रहा हो, तो उसे सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होना होगा. वहीं 2014 या उससे पहले बोर्ड परीक्षा में शामिल हो चुके हैं वे भाग नहीं ले सकते हैं. जिस बोर्ड का 2013 -14 सत्र का परिणाम जून 2014 के बाद आया हो, वे परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. यदि कोई उम्मीदवार 2015 की जेइइ एडवांस परीक्षा के आधार पर किसी भी आइआइटी या आइएसएम में नामांकन ले चुका हो, वह 2016 में होनेवाली एडवांस की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने नामांकन लेने के बाद पढ़ाई नहीं की, सीट की फीस जमा कर दिये हो. उम्मीदवार जिनका नामांकन रद्द कर दिया गया हो, वह भी इस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे. हालांकि जिन्होंने प्रीपरेटरी कोर्स में नामांकन लिया हुए है, वे 2016 की जेइइ एडवांस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. ————-उम्र की योग्यता- जेनरल व ओबीसी जिनका जन्म एक अक्तूबर 1991 को या उसके बाद- एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी जिनका जन्म एक अक्तूबर 1986 या उसके बाद ——————– यह है रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रियारजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया http//www.jeeadav.ac.in पर तीन चरणों में पूरी होगी. पहले चरण में रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन करना होगा. फिर बेसिक डेटा अपलोड करना होगा. शहर और भाषा का चुनाव करने के बाद डॉक्यूमेंट की स्केन कॉपी अपलोड करनी होगी. इसके बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क जेनरल ओबीसी व थर्ड जेंडर के लिए दो हजार रुपये है. एससी, एसटी व पीडब्ल्यू के लिए एक हजार निर्धारित है. इन संस्थानों में होंगे नामांकनजेइइ एडवांस परीक्षा के आधार पर 18 आइआइटी, एक आइएसएम व अन्य आठ संस्थानों में दाखिला मिलता है. इसके अलावा आइआइएससी बेंगलुरु, आइआइएसइआर भोपाल, मोहाली, कोलकाता, पुणे आदि संस्थानों में नामांकन होते हैं.
जेइइ एडवांस में दो लाख बच्चों को मिलेगा मौका
जेइइ एडवांस में दो लाख बच्चों को मिलेगा मौका- 22 मई काे होगी जेइइ एडवांस की परीक्षा फोटो : किसी छात्र-छात्रा का लोगोसंवाददाता, भागलपुर जेइइ एडवांस परीक्षा तिथि की अाधिकारिक घोषणा कर दी गयी है. यह परीक्षा 22 मई को देश भर में आयोजित की जायेगी. इस बार अनुमानित दो लाख छात्रों के शामिल होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement