धनतेरस पर तिलका मांझी चौक पर उमड़ी भीड़तिलकामांझी से लाइवसुनील सोलंकीभागलपुर. धनतेरस पर खरीदारी के लिए तिलका मांझी चौक पर शाम चार बजे के बाद महिला खरीदारों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ी. भीड़ इतनी बढ़ गयी कि शाम पांच बजे तिलकामांझी चौक पर जाम लग गया. जाम का असर तिलकामांझी चौक से लेकर कचहरी चौक तक रहा. जाम से निपटने के लिए पांच बजे ट्रैफिक पुलिस को लगा दिया गया, बावजूद इसके जाम की स्थिति तिलका मांझी चौक देर शाम तक रही. सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस और वज्र वाहन को भी चौक पर तैनात कर दिया गया था. दोपहर बाद ही सज गयी थी दीये व बरतन की दुकानें तिलकामांझी चौक से लेकर कृषि केंद्र, हड़िया पट्टी रोड और सेंट्रल जेल रोड पर धनतेरस पर खरीदे जाने वाले दीये, झालर, बरतन, खिलौना, पूजा सामग्री आदि से पाट दिया गया था. अधिकतर बेचने वाले आस-पास के दुकानदान आये थे. तिलका मांझी चौक पर खरीदारी के लिए पहुंचे सभी लोग गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति की खरीदारी के साथ-साथ अपने जरूरतों के सामान खरीदते नजर आये. मिट्टी से लेकर स्टील व पीतल के दीये से लेकर परंपरागत घरकुंडे और फैंसी घरकुंडे बिक रहे थे. मिट्टी के दीये-कुप्पी व अन्य तरह के बरतन बेचने आये लोदीपुर के राजकुमार और बरारी के अरविंद कुमार ने बताया कि मिट्टी के सामानों की अच्छी बिक्री हो रही है. दीया 80 रुपये सैकड़ा, कुप्पी दो रुपये, जाता 15 रुपये, हुक्का-पाती 5 रुपये, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति 15 से लेकर 500 रुपये तक की मिल रही थी. महिलाएं पूजा सामग्री के अलावा खिलौना, बच्चे के लिए पटाखा आदि की खरीदारी कर रहे थीं. चौक पर महिलाएं देर रात तक धनतेरस की खरीदारी करती दिखी.
BREAKING NEWS
धनतेरस पर तिलका मांझी चौक पर उमड़ी भीड़
धनतेरस पर तिलका मांझी चौक पर उमड़ी भीड़तिलकामांझी से लाइवसुनील सोलंकीभागलपुर. धनतेरस पर खरीदारी के लिए तिलका मांझी चौक पर शाम चार बजे के बाद महिला खरीदारों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ी. भीड़ इतनी बढ़ गयी कि शाम पांच बजे तिलकामांझी चौक पर जाम लग गया. जाम का असर तिलकामांझी चौक से लेकर कचहरी चौक तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement