27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को खूब लुभाये सीप से बने लक्ष्मी-गणेश

लोगों को खूब लुभाये सीप से बने लक्ष्मी-गणेशसंवाददाता, भागलपुरधनतेरस पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की खरीदारी करने के लिए लोग जब घर से निकले, तो उन्हें बाजार में एक से बढ़कर एक चीजों से बनी लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा बिकती दिखी. इन सब में सबसे ज्यादा ग्राहकों को लुभाने में सीप से बने गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमाएं कामयाब […]

लोगों को खूब लुभाये सीप से बने लक्ष्मी-गणेशसंवाददाता, भागलपुरधनतेरस पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की खरीदारी करने के लिए लोग जब घर से निकले, तो उन्हें बाजार में एक से बढ़कर एक चीजों से बनी लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा बिकती दिखी. इन सब में सबसे ज्यादा ग्राहकों को लुभाने में सीप से बने गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमाएं कामयाब रहीं. सीप से बनी प्रतिमाएं न केवल आकर्षक है, बल्कि कीमत भी बजट में है. बाजार में सीप से बने लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा 20 रुपये में बिक रही थी. इसी तरह तांबे से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा 70 रुपये में बिक रही थी. धातु से बना पीतल प्लेटेड लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा 40 रुपये और स्फ्टिक निर्मित प्रतिमा 80 रुपये में बिक रही थी. वेरायटी चौक पर इन प्रतिमाओं को बेंच रहे मोनू ने कहा कि सीप से बनी मां लक्ष्मी व गणेश भगवान की प्रतिमा को ग्राहक ज्यादा खरीद रहें हैं. मिट्टी से बने लाल रंग के लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, जिसमें सामने स्टायलिश दीये बने हुए थे, की कीमत बाजार में 120 रुपये प्रति पीस रही.डिजायनर दीये की रहीं मांगदीपावली पर घर-चौबारा रोशन करने के लिए बाजार में एक से बढ़कर एक दीया बिक रहा था. खरीदारी के दौरान ग्राहक डिजायनर दीये की ज्यादा खरीदारी कर रहे थे. मिट्टी से बना लाल रंग का डिजायनर दीया बाजार में पांच से सात रुपये प्रति पीस तथा रंगीन दीया 10 रुपये प्रति पीस बिक रहा था. बड़े आकार वाले डिजायनर दीये 25 रुपये प्रति पीस से लेकर 50 रुपये प्रति पीस की दर से बिके. कुबेर यंत्र और कछुआ खरीदने की लगी रही होड़धनतेरस पर लोगों को कुबेर की पूजा करनी थी, इसलिए वे सोमवार को बाजार में भगवान कुबेर की प्रतिमा से लेकर कुबेर यंत्रों की खरीदारी की. कुबेर की प्रतिमा 35 रुपये से लेकर 50 रुपये में बिकी. स्फ्टिक से बना कछुआ 50 रुपये से लेकर 150 रुपये प्रति पीस की दर से बिका और पीतल से बना कुबेर यंत्र 55 रुपये प्रति पीस की दर से बिका.लोगों ने खूब की कलछुल-चम्मच की खरीदारीधनतेरस पर जो लोग बरतन खरीदने के लिए गये थे. उन लोगोें ने थाली-गिलास के साथ-साथ कलछुल और चम्मच की खरीदारी की. कलछुल 20 से 50 रुपये की रेंज में बिके, तो चम्मच पांच से लेकर दस रुपये प्रति पीस की दर से बिका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें