जेएलएनएमसीएच की साफ-सफाई के लिए नयी एजेंसी – मेडिकल अस्पताल का एक दिसंबर से फ्रंटलाइन बिजनेस सोल्युशन एजेंसी करेगी सफाई का काम – वर्क आर्डर में यह शर्त है कि पुराने सफाई कर्मी व ट्रॉली मैन की जगह नये कर्मी लगाये जायेंगे संवाददाताभागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल की साफ-सफाई के लिए नयी एजेंसी फ्रंटलाइन बिजनेस सोल्युशन को ठेका दिया गया है. सोमवार को वर्क आर्डर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने साइन कर दिया है. नयी एजेंसी एक दिसंबर से अपना काम शुरू कर देगी. 120 सफाई कर्मी और चार सुपरवाइजर के जिम्मे पूरे अस्पताल भवन आउटडोर, इनडोर इमरजेंसी विभाग समेत अस्पताल कार्यालय आदि की सफाई का कार्य का जिम्मा होगा. इसके अलावा मशीन के जरिए हॉर्टीकल्चर का कार्य जैसे-पार्क, गार्डन व पेड़ पौधे की सफाई के अलावा कीड़ा व चूहा मारने का कार्य भी करेंगे. अधीक्षक ने बताया कि इस कंपनी को प्रतिमाह माह इस काम के लिए सात लाख 83 हजार 111 रुपये दिया जायेगा. वर्क आर्डर में कहा गया है कि पुरानी एजेंसी के कोई भी सफाई कर्मी, सुपरवाइजर व ट्रॉली मैन नहीं रखे जायेंगे. नयी एजेंसी अपने सभी स्टाफ नये रखेंगे. इसकी वजह यह बताया जा रही है कि बहुत दिनों ने से सफाई कर्मी और ट्रॉली मैन की काफी शिकायतें मिल रही थी. सफाई कर्मी साफ-सफाई ठीक से नहीं करते थे और ट्रॉली मैन एंबुलेंस व वाहन से मरीजाें को उतारने के लिए पैसा की मांग करते थे. कई बार यह भी शिकायत मिली थी कि बिना पैसा के ट्रॉली मैन मरीज को डॉक्टर के पास पहुंचाते ही नहीं हैं.
जेएलएनएमसीएच की साफ-सफाई के लिए नयी एजेंसी
जेएलएनएमसीएच की साफ-सफाई के लिए नयी एजेंसी – मेडिकल अस्पताल का एक दिसंबर से फ्रंटलाइन बिजनेस सोल्युशन एजेंसी करेगी सफाई का काम – वर्क आर्डर में यह शर्त है कि पुराने सफाई कर्मी व ट्रॉली मैन की जगह नये कर्मी लगाये जायेंगे संवाददाताभागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल की साफ-सफाई के लिए नयी एजेंसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement