भागलपुर : जीतने वालों के पक्षधर में खुशी, तो हारने वालों में छायी रही मायूसी मतगणना केंद्र के बाहर गतिविधियों का आंखों देखा हाल : कभी खुशी, कभी गम का सिलसिला चलता रहा फाइनल रिजल्ट आने तक संवाददाता, भागलपुर सूर्य की किरण निकलने के साथ मतदान केंद्र पर चहलकदमी शुरू हो गयी थी. भीड़ बढ़ने लगी थी. इस भीड़ में विभिन्न पार्टियों के भी एजेंट शामिल थे. उन्हें आइडी नहीं मिला था. आइडी के लिए उन्हें आधा घंटा से अधिक समय के लिए इंतजार करना पड़ा. इसके बाद आइडी मिली और दूसरे गेट से उन्हें मतगणना केंद्र में प्रवेश कराया गया. मतगणना शुरू होने के साथ पहले राउंड के परिणाम का एनाउंसमेंट तक पार्टियों के कार्यकार्ता और इसके पक्षधर खामोश रहे. इसके बाद कार्यकर्ताओं और पक्षधरों में पार्टी उम्मीदवार की जीत-हार को लेकर बेचैनी दिखने लगी. जब-जब, जिस-जिस राउंड का परिणाम एनाउंस हो रहा था, तब-तब यह स्थिति बनी रही. रुझान में बढ़त मिलने के बाद जीतने वालों के पक्षधर के चहरे पर खुशी दिखने लगी. जिन कार्यकर्ताओं के उम्मीदवार पीछे चल रहे थे, वे खुद को इस बात कर तसल्ली दे रहे थे कि अगले राउंड के परिणाम में उम्मीदवार आगे होगा. यह सिलसिला तबतक चलता रहा, जब तक कि पार्टी उम्मीदवार घोषित नहीं हो गये. इससे पहले सुबह से ही मतगणना केंद्र की ओर जाने वाली सड़कों पर गाड़ियों का हुजूम दौड़ता रहा.हर राउंड के परिणाम पर पंडाल में गूंज उठती थी तालियां मतगणना केंद्र से डेढ़ से दो सौ मीटर दूर विभिन्न पार्टियों का पंडाल बना था. सबसे आगे सड़क किनारे बड़ा पंडाल कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा का था, जिसमें प्रोजेक्टर लगे थे और भारी संख्या में लोग प्रोजेक्टर से चिपके हुए थे. सुबह 11 बजे से पहले इलेक्ट्रॉनिक चैनल पर समय-समय पर आ रहे मतगणना की रिपोर्ट पर लोग तालियां पीट रहे थे. इसके बाद एनाउंसमेंट होने वाले परिणाम पर तालियां पीटने लगे थे. यह स्थिति बिहपुर के कुमार शैलेंद्र, भागलपुर भाजपा के अर्जित शाश्वत, निर्दलीय विजय कुमार साह, रामविलास पासवान, अमर सिंह कुशवाहा के पंडाल की भी थी. कार्यकर्ता और पार्टी से जुड़े मिजाज के लोग थे. शुरू से सबसे ज्यादा भीड़ कांग्रेस के पंडाल में रही.
BREAKING NEWS
भागलपुर : जीतने वालों के पक्षधर में खुशी, तो हारने वालों में छायी रही मायूसी
भागलपुर : जीतने वालों के पक्षधर में खुशी, तो हारने वालों में छायी रही मायूसी मतगणना केंद्र के बाहर गतिविधियों का आंखों देखा हाल : कभी खुशी, कभी गम का सिलसिला चलता रहा फाइनल रिजल्ट आने तक संवाददाता, भागलपुर सूर्य की किरण निकलने के साथ मतदान केंद्र पर चहलकदमी शुरू हो गयी थी. भीड़ बढ़ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement