भागलपुर दिन के साथ-साथ अपने ही रौ में आता गया शहर संवाददाता, भागलपुरपौ फूटने से पहले शहर अलसाया हुआ था. दुकानें बंद थी. शहर की सड़कों पर दूध वाले और हॉकर आ-जा रहे थे. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, शहर अपनी रौ में आता गया. आलम यह कि दोपहर तक यह शहर आम रविवार की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही जिंदादिल हो गया था, तो शाम तक परिणाम आते-आते शहर जीत की खुमारी में डूब गया था. सुबह करीब सात बजे, स्थान तिलकामांझी चौक. यहां पर एक चाय की दुकान पर लोग चाय पी रहे थे. यहीं पर एक समाचार पत्र का स्टाल भी लग गया था जहां लोग अखबार खरीद रहे थे और चाय पीते हुए बिहार विधान सभा चुनाव के परिणाम पर चर्चा कर रहे थे. सैंडिस कंपाउंड में काफी लाेग जाॅगिंग कर रहे थे. लगभग यही नजारा सुबह-सुबह शहर के कचहरी चौक, घंटाघर, खलीफाबाग चौक, भेरायटी चौक, सोना पट्टी और सूजागंज मुहल्ले का रहा. करीब 12 बजे, इस दौरान शहर का प्रमुख चौक-बाजार तिलकामांझी, कचहरी चौक, भेरायटी चौक, खलीफाबाग, बूढ़ानाथ चौक, रेलवे स्टेशन समेत अन्य मुहल्ले में चुनाव काे लेकर सरगर्मियां बढ़ने लगी थी. शहर सुबह के लगभग कर्फ्यू जैसे माहौल से निकलकर अपनी रौ में आने लगा था. टीवी पर चुनाव परिणाम के रुझान आने के साथ-साथ शहर का हर चौक-बाजार गुलजार होने लगा था. लोग इस दौरान महागंठबंधन की जीत और एनडीए की हार पर चर्चा करने लगे थे. साथ ही शहर के प्रत्याशी के रुझान के बारे में लोग जानने का प्रयास कर रहे थे. अब लोग ये मान चुके थे कि सूबे का निजाम अबकी बार भी नीतीश कुमार हाेंगे. लोगाें को उत्सुकता इस बात को लेकर थी भागलपुर शहर विधान सभा क्षेत्र से उनका अगला रहनुमा कौन होगा. शाम चार बजते-बजते जहां भागलपुर शहर के अगले नुमाइंदे कौन होगा की तस्वीर साफ हो चुकी थी. लोग घरों से निकलकर शहर के उन चौक-चौराहे पर एकत्रित हाेने लगे थे जहां से उनका इस बार का जनप्रतिनिधित्व का काफिला गुजरने वाला था. इस दौरान शहर का पाॅलिटेक्निक कालेज से लेकर तिलकामांझी चौक तक का मार्ग में मेले में तब्दील हो चुका था.
BREAKING NEWS
भागलपुर दिन के साथ-साथ अपने ही रौ में आता गया शहर
भागलपुर दिन के साथ-साथ अपने ही रौ में आता गया शहर संवाददाता, भागलपुरपौ फूटने से पहले शहर अलसाया हुआ था. दुकानें बंद थी. शहर की सड़कों पर दूध वाले और हॉकर आ-जा रहे थे. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, शहर अपनी रौ में आता गया. आलम यह कि दोपहर तक यह शहर आम रविवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement