धनतेरस : फुटपाथी दुकानदारों की भी रहेगी चांदी-आज सड़कों को पर सजेंगी दुकानेंसंवाददाता,भागलपुरधनतेरस को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर फुटपाथी दुकानदारों ने भी कमर कस ली है. वह मुख्य बाजार के चौक-चौराहे व सड़कों पर अपनी दुकानें सजायेंगे और धनतेरस का कारोबार करेंगे. धनतेरस पर उनकी भी चांदी रहेगी. फुटपाथी दुकानदारों ने बताया कि बाजार में पहले जैसी रौनक नहीं रही. मॉल संस्कृति आने से लोग उनकी दुकानों में कम ही खरीदारी करते हैं, लेकिन धनतेरस में उनकी रियायती सामान को निम्न व मध्यवर्गीय लोग जरूर खरीदेंगे. फुटपाथी दुकानदार प्रवेश राम ने बताया कि वह पीतल के छोटे-छोटे बरतन की बिक्री करते हैं. बड़े-बड़े शोरूम व दुकानों में कर्मचारी, दुकान रेंट आदि का खर्च जोड़ कर मुनाफा कमाते हैं, जबकि हम फुटपाथी दुकानदारों को इसकी चिंता नहीं रहती है. अपने स्तर के ग्राहकों को देख कर अपनी ओर बुला लेते हैं. कर्मचारी भी रखते हैं फुटपाथी दूसरे फुटपाथी दुकानदार ने कहा कि यहां पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है. इससे सस्ते में सभी तरह के सामान बेच लेते हैं. हर माल का ऑफर और गारंटी सामान का आश्वासन देने पर निम्न व मध्यवर्गीय ग्राहक उनके यहां खरीदारी करते हैं. हां शोरूम में लाखों की बिक्री होती है, लेकिन फुटपाथ पर हजारों की बिक्री जरूर होती है. धनतेरस के दिन दो-तीन कर्मचारी भी रख लेते हैं, ताकि दुकान का रख-रखाव और ग्राहकों को संभाल सके. फुटपाथ पर इन चीजों की दुकानेंफुटपाथ पर धातु के बरतन, छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक आइटम, सजावटी सामान, दीवाली के सामान, पूजन सामग्री आदि की दुकानें सजती है.
BREAKING NEWS
धनतेरस : फुटपाथी दुकानदारों की भी रहेगी चांदी
धनतेरस : फुटपाथी दुकानदारों की भी रहेगी चांदी-आज सड़कों को पर सजेंगी दुकानेंसंवाददाता,भागलपुरधनतेरस को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर फुटपाथी दुकानदारों ने भी कमर कस ली है. वह मुख्य बाजार के चौक-चौराहे व सड़कों पर अपनी दुकानें सजायेंगे और धनतेरस का कारोबार करेंगे. धनतेरस पर उनकी भी चांदी रहेगी. फुटपाथी दुकानदारों ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement