Advertisement
जाम में फंसे वाहन परेशान रहा शहर
भागलपुर : शहर के महत्वपूर्ण बाजार समेत प्रमुख चौक-चौराहे शनिवार को जाम के हवाले रहे. इस दौरान रूक-रूककर सड़कों पर गाड़ियां रेंगती रही. इस दौरान जाम में फंसने वाले लोग गलियों से निकलते हुए अपने गंतव्य को जाते दिखे. शनिवार को शहर का प्रमुख चौराहा तिलकामांझी चौक पर जाम का सर्वाधिक असर रहा. यहां पर […]
भागलपुर : शहर के महत्वपूर्ण बाजार समेत प्रमुख चौक-चौराहे शनिवार को जाम के हवाले रहे. इस दौरान रूक-रूककर सड़कों पर गाड़ियां रेंगती रही. इस दौरान जाम में फंसने वाले लोग गलियों से निकलते हुए अपने गंतव्य को जाते दिखे. शनिवार को शहर का प्रमुख चौराहा तिलकामांझी चौक पर जाम का सर्वाधिक असर रहा. यहां पर सुबह करीब 10 बजे से लेकर अपराह्न दो बजे जाम ही जाम रहा. सड़क तो सड़क फुटपाथ पर वाहन थे. तिलकामांझी चौक से लेकर कचहरी, घंटाघर तक जाम ही जाम रहा. जाम का कारण टेंपों में चौराहे पर सवारी भरना और जहां मौका मिला वहीं टेंपो को आड़ा-तिरछा कर फंसा देना था. बेतरतीब खड़े वाहन ने जाम की स्थिति को और भी विकट कर दिया था. दोपहर तक आदमपुर से बूढ़ानाथ तक का रोड जाम की चपेट में था.
इस दौरान लोग लिंक गलियाें से होकर अपने गंतव्य को जाते दिखे. कुछ ही देर में गलियां भी जाम हो गयी. पूर्वाह्न से लेकर शहर का प्रमुख बाजार खलीफाबाग, वेरायटी चौक, सोना पट्टी, सुजागंज, हड़िया पट्टी में खरीदारों की भीड़ इस कदर रही कि यहां पैदल निकलना भी मुश्किल था. यहां ठेले-खोमचे वालों ने फुटपाथ पर कब्जा कर लिया, जिससे जाम के दौरान पैदल चलने वाले लोग भी सड़क से होकर ही आ-जा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement