17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़े हुए अनाज की हो रही सप्लाई विभाग के सैंपल में खुलासा

भागलपुर : बागबाड़ी गोदाम में 20 माह में कई बार चोरी होने की घटना को नजरअंदाज किया जा रहा है. साथ ही राशन डीलर को सड़े हुए अनाज की भी सप्लाई की जा रही है. राशन डीलर की शिकायत पर आपूर्ति विभाग ने बागबाड़ी गोदाम के सीएमआर गोदाम में छापामार कार्रवाई की. इस छापेमारी में […]

भागलपुर : बागबाड़ी गोदाम में 20 माह में कई बार चोरी होने की घटना को नजरअंदाज किया जा रहा है. साथ ही राशन डीलर को सड़े हुए अनाज की भी सप्लाई की जा रही है. राशन डीलर की शिकायत पर आपूर्ति विभाग ने बागबाड़ी गोदाम के सीएमआर गोदाम में छापामार कार्रवाई की. इस छापेमारी में गोदाम से अनाज के सैंपल उठाये गये, जो गुणवत्ता में बेहद ही खराब पाये गये.
इस सड़े हुए अनाज के मामले को आपूर्ति विभाग ने गंभीरता से लिया और गोदाम के सहायक महाप्रबंधक महेश प्रसाद सिंह को शनिवार आपूर्ति कार्यालय में बुलाया. आपूर्ति विभाग के आला पदाधिकारियों ने अनाज के रखरखाव व पीडीएस दुकान पर होनेवाली अनाज सप्लाई पर सवाल उठाये. उन्होंने स्पष्ट तौर पर गोदाम के एजीएम से आगे से सप्लाई में सुधार की बात कही.
गोदाम में डीलर खुद खड़े होकर बढ़िया अनाज की करवाते हैं लोड. पीडीएस को लेकर सदर क्षेत्र में डोर स्टेप डिलिवरी शुरू हो गयी है. मगर दुकान तक जो राशन आ रहा है, उसकी गुणवत्ता बेहद ही खराब होती है.
जिसे लाभुक भी लेने से इनकार कर देते हैं. बागबाड़ी गोदाम में अनाज रखरखाव की स्थिति बद से बदतर है. इस कारण अनाज के रखे रैक में नीचे वाले बोरे में रखे अनाज सड़ चुके हैं. वाहनों में अनाज के बोरे लोड करते समय गोदाम प्रशासन गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देते हैं. जिससे डीलर खुद ही आकर अपने सामने वाहन में अनाज लोड करवाते हैं. अगर कोई नहीं आ पाता है तो उसे सड़े हुए अनाज मिल जाते हैं.
अनाज की सैंपलिंग को लेकर भी कोई कारगर कदम नहीं. राज्य खाद्य निगम की ओर से गोदाम में रखे अनाज की सैंपलिंग को लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है. सैंपल नहीं लेने से गोदाम में रखे कई बोरे के अंदर अनाज सड़ चुके हैं. सड़े हुए अनाज को लेकर डीलर कई माह से परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें