सतर्कता बरतने को विशेष सचिव का पत्र आया – अंतिम चरण के मतदान के बाद केंद्रीय बलों की वापसी के बाद स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए लिखा पत्र – बिहार सरकार के गृह(विशेष) विभाग के विशेष सचिव जितेंद्र कुमार ने सभी कमिश्नर, डीआइजी, डीएम, एसएसपी और एसपी को लिखा पत्र -आठ नवंबर को मतगणना के दिन विशेष चौकसी की बात कही – 11 नवंबर तक आचार संहिता लागू रहने की स्थिति में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने का निर्देश वरीय संवाददाता,भागलपुर अंतिम चरण के बाद केंद्रीय बलों की वापसी के बाद मतगणना के दिन और उसके बाद के कुछ दिनों में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बिहार सरकार गृह(विशेष) विभाग के विशेष सचिव जितेंद्र कुमार ने सभी कमिश्नर, डीआइजी, डीएम, एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि केंद्रीय बलों के वापस लौटने के बाद मतगणना वाले दिन बलों की कमी रहेगी. उस दिन जीतने और हारने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच तनाव होने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. ऐसी स्थिति से निबटने के लिए प्रशासनिक सतर्कता बरतने की बात कही गयी है. इन बिंदुओं पर है पत्र – 11 नवंबर तक आदर्श आचार संहिता के प्रभाव में रहने से जुलूस आदि पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाये- जिले के विभिन्न क्षेत्रों का अध्ययन राजनीतिक संवेदनशीलता के दृष्टिकोण से किया जाये, ताकि रिजल्ट आने के बाद उत्पन्न होने वाले संभावित टकराव को टाला जा सके – समाज में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान की जाये और उनके खिलाफ निरोधात्मक कदम उठाये जाये – चुनाव को देखते हुए लाइसेंसी हथियारों को जमा लिया गया था. कोशिश की जाये की त्योहारों के बाद ही हथियारों को मुक्त किया जाये. इसमें इस बात का ध्यान रखा जाये कि न्यायालय के आदेश का उल्लंघन न हो.
BREAKING NEWS
सतर्कता बरतने को विशेष सचिव का पत्र आया
सतर्कता बरतने को विशेष सचिव का पत्र आया – अंतिम चरण के मतदान के बाद केंद्रीय बलों की वापसी के बाद स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए लिखा पत्र – बिहार सरकार के गृह(विशेष) विभाग के विशेष सचिव जितेंद्र कुमार ने सभी कमिश्नर, डीआइजी, डीएम, एसएसपी और एसपी को लिखा पत्र -आठ नवंबर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement