बरारी व तिलकामांझी क्षेत्र में लगे बैरियर, आज नहीं गुजरेंगे वाहन-मतगणना स्थल व शहरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी -बैरियर व चेकिंग प्वाइंट से होकर पहुंच सकेंगे मतगणना स्थल -राजकीय पॉलीटेक्निक, बरारी और तिलकामांझी बरारी रोड में निर्मित बैरियर/बैरिकेडिंग पर की गयी प्रतिनियुक्ति-शहरी क्षेत्र व सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र में शांति व विधि-व्यवस्था को लेकर भी लगी ड्यूटी वरीय संवाददाता, भागलपुरराजकीय पॉलीटेक्निक में मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने मतगणना स्थल व शहरी क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर रखी है. जिला प्रशासन ने राजकीय पॉलिटेक्निक, बरारी और तिलकामांझी बरारी रोड में निर्मित बैरियर/बैरिकेडिंग पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बरारी व तिलकामांझी क्षेत्र में जिन-जिन स्थानों पर बैरियर लगाये गये हैं, वहां वाहन के आवागमन पर रोक लगी रहेगी. वहीं शहरी क्षेत्र व सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र में शांति व विधि-व्यवस्था को लेकर भी ड्यूटी लगायी गयी है. इन जगहों पर रविवार की सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक कर्मी तैनात रहेंगे. इन्हें किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए त्वरित कार्रवाई करेंगे. विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त अमित कुमार व पुलिस अधीक्षक नगर शहरियार अख्तर होंगे. इस तरह राजकीय पॉलीटेक्निक के भवन में छह दंडाधिकारी व तीन पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा दंडाधिकारी की सहायता के लिए छह अन्य की भी ड्यूटी लगायी गयी है. यह रहेंगे सुरक्षा के तीन चक्रबैरियर – बरारी रोड में जिलाधिकारी आवास के मुख्य द्वार के पास (पूरब मुख्य सड़क पर). – बरारी रोड में तुलसीनगर कॉलोनी रोड के मोड़ पर. – बरारी रोड में केएनएच अस्पताल जानेवाले रास्ते के मोड़ पर. – बरारी रोड डीबीसी कार्यालय मुख्य द्वार पर. – माउंड कारमेल स्कूल के उत्तर संतनगर जानेवाली सड़क पर. – बरारी रोड में रूप विहार होटल जानेवाली रास्ता के मुहाने पर. – बरारी रोड में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जानेवाले रास्ते के मुहाने पर. – बरारी रोड में आइटीआइ के पूरब चहारदीवारी के सटे उत्तर(मधु चौक की तरफ) जानेवाले रोड के मुहाने पर. – आइटीआइ के पूरब चहारदीवारी के सटे उत्तर से जानेवाली रोड के पूरब मुख्य सड़क पर. – राजकीय पॉलिटेक्निक के पश्चिमी चहारदीवारी से सटे दक्षिण की तरफ जानेवाले रास्ते के मुहाने पर. – राजकीय पॉलिटेक्निक के पूरब चहारदीवारी से सटे पूरब मुख्य सड़क पर. चेकिंग प्वाइंट- राजकीय पॉलिटेक्निक मुख्य गेट पर. – राजकीय पॉलिटेक्निक भवन के मुख्य द्वार पर.- राजकीय पॉलिटेक्निक के पीछे दक्षिण की तरफ गेट पर. – राजकीय पॉलिटेक्निक के पश्चिमी चहारदीवारी के बाहर दक्षिण की तरफ रास्ते में. – राजकीय पॉलिटेक्निक के पूरब चहारदीवारी के बाहर. – राजकीय पॉलिटेक्निक के पीछे वाहन पार्किंग स्थल पर. – कनिष्का मोड़- तिलकामांझी मोड़- तिलकामांझी चौक पेट्रोल पंप (बरारी जानेवाले रास्ते के पास). – राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर के भीतर (पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण).- राजकीय पॉलिटेक्निक के मुख्य भवन की छत पर. पेट्रोलिंग पार्टी – तिलकामांझी चौक-आइटीआई-कनिष्का मोड़-जवारीपुर मोड़-तिलकामांझी चौक. – बरारी थाना क्षेत्रों की पेट्रोलिंग. नियंत्रण कक्ष राजकीय पॉलिटेक्निक में मतगणना के दिन नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. इसका नंबर 0641-2429030 होगा. इसके प्रभारी पदाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता दीपु कुमार, पुलिस पदाधिकारी के रूप में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रामकृष्ण गुप्ता होंगे. आठ व नौ नवंबर को रहेंगे भागलपुर शहरी क्षेत्र व सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र में दंडाधिकारी तैनात विधानसभा चुनाव की मतगणना को देखते हुए दो दिन 29 जगहों पर दंडाधिकारी की तैनाती होगी. यह जगह हैं- स्टेशन चौक, भेरायटी चौक, खलीफाबाग चौक, घंटाघर चौक, आदमपुर चौक, बुढ़ानाथ चौक, खंजरपुर चौक, मायागंज चौक, जीरोमाइल चौक, विश्वविद्यालय थाना, परबत्ती चौक, साहेबगंज, तातारपुर चौक, मंदरोजा चौक, सराय चौक, गुरहट्ठा चौक, अलीगंज चौक, मिरजानहाट चौक, भीखनपुर गुमटी नंबर-2, कचहरी चौक, ईशाकचक विषहरी स्थान, नाथनगर चौक, चंपानाला पुल, हसनावाद, नरगा चौक, नूरपूर, सुलतानगंज थाना, सुलतागनंज थाना बाजार व मसदी शामिल हैं. इन जगहों पर आठ नवंबर के 12 बजे दिन से रात नौ बजे तक दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. यह दंडाधिकारी किसी भी अवांछित सूचना पर वरीय प्रभारी को सूचित कर कार्रवाई करेंगे. शहरी क्षेत्र की विधि व्यवस्था को लेकर अलग से नियंत्रण कक्ष की स्थापना होगी. जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0641-2421555 पर प्रभारी पदाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता जितेंद्र प्रसाद साह होंगे. उनके साथ वरीय उप समाहर्ता सुधा गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी, वरीय उप समाहर्ता इबरार अहमद, वरीय उप समाहर्ता प्रीतम कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
बरारी व तिलकामांझी क्षेत्र में लगे बैरियर, आज नहीं गुजरेंगे वाहन
बरारी व तिलकामांझी क्षेत्र में लगे बैरियर, आज नहीं गुजरेंगे वाहन-मतगणना स्थल व शहरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी -बैरियर व चेकिंग प्वाइंट से होकर पहुंच सकेंगे मतगणना स्थल -राजकीय पॉलीटेक्निक, बरारी और तिलकामांझी बरारी रोड में निर्मित बैरियर/बैरिकेडिंग पर की गयी प्रतिनियुक्ति-शहरी क्षेत्र व सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र में शांति व विधि-व्यवस्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement