नाथनगर से आगे तक पहुंच गया शहर और पता भी न चला लक्ष्मी की कृपाफोटो- विद्यासागर भागलपुर- कजरैली- अमरपुर रोड, नाथनगर ब्लॉक चौक से सरदारपुर-लक्ष्मणियापुल तक, कजरैली- गौराचकी- डाटबाट- भतौडिया रोड तक, चंपानालापुल के पश्चिम एनएच-80 किनारे बस रहा है नया शहर – इस क्षेत्र में एक दशक पहले 50 हजार प्रति कट्टा में बिकने वाली जमीन, अब 10 से 15 लाख प्रति कट्टा में बिक रही है- सब्जी की खेती ने बदली दियारा क्षेत्र की तसवीर-बुनकर क्षेत्र की बढ़ी समृद्धि- नाथनगर थाना से कंझिया चौक तक खुल गये हैं कई शैक्षणिक व व्यावसायिक प्रतिष्ठान- नाथनगर रेलवे फाटक के पार दक्षिण में खुल गये हैं बैंक, एटीएम, कई निजी अच्छे स्कूल, कोचिंग संस्थान व प्रतिष्ठान – खास जगह : नाथनगर में कबीरपुर रोड में चंपापुर दिगंबर जैन मंदिर, जैन श्वेतांबर चंपापुरी मंदिर, सीटीएस, संत जोसेफ स्कूल, संत पॉल स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, सीपीएस स्कूल, एलीमेंट्री स्कूल, ब्लॉक, अंचल, रेफरल अस्पताल, कोल्ड स्टोरज, रेस्टोरेंट, वाहन सर्विस सेंटर सहित एक से बढ़ कर एक आधुनिक दुकानें राजेशभागलपुर : आज से दो दशक पहले नाथनगर की पहचान शहर में बुनकर क्षेत्र और ग्रामीण दक्षिणी क्षेत्र में धान की खेती व आम के बगीचे एवं दियारा क्षेत्र के रूप में थी. आज इसकी तसवीर काफी बदल चुकी है. नाथनगर से आगे तक कब शहर बन गया पता ही नहीं चला. सिर्फ लुक ही नहीं बदला, सुविधा व संपन्नता भी बढ़ी. जिस दियारा क्षेत्र में तीन दशक से पहले लोगों के बीच आपसी लड़ाई में वर्चस्व को लेकर बंदूकें गजरती थीं, वहां व्यावसायिक खेती के साथ कई उद्योग धंधे स्थापित हो गये हैं. कल तक जिन किसानों के बेटे बेटियों के लिए शिक्षण क्षेत्र में मैट्रिक पास करना कठिन था, आज उनके बच्चे अच्छे स्कूलाें में तालीम पा रहे हैं, फार्राटेदार अंगरेजी बोलते हैं. गांव में भी पक्के मकान दिख रहे हैं. दूसरी तरफ नाथनगर के दक्षिणी क्षेत्र में जहां लोग खेती किसानी व मजदूरी कर अपना जीवनयापन करते थे, आज वहां बड़े-बड़े बगीचे व व्यवसायिक खेती होती है. इस क्षेत्र में भागलपुर -कजरैली- अमरपुर रोड में बड़ी संख्या में भव्य मकान बन रहे हैं. हाल में स्मार्ट सिटी बनने की बात सुन बड़ी संख्या में लोग बसने के लिए जमीन खरीद रहे हैं. एक दशक पहले जहां इस क्षेत्र में 40, 50 व 60 हजार प्रति कट्ठा जमीन बिक रही थी, आज उसकी कीमत पांच, 10 व 15 लाख प्रति कट्ठा तक पहुंच गयी है. यही स्थिति एनएच-80 के किनारे चंपापुल के पश्चिम क्षेत्र की भी है. यहां तेजी से शहर विकसित हो रहा है. बुनकर क्षेत्र में फैल रही महानगरीय संस्कृतिबुनकर क्षेत्र चंपानगर के इंतो अंसारी बताते हैं कि यह शहर अब महानगर बनने लगा है. यही कारण है कि यहां लोगों को बसने के लिए जमीन नहीं मिल रही है. यहां कल तक 50 से एक लाख तक बिकने वाली जमीनें, अब 20, 25 से 40 लाख प्रति कट्ठा तक पहुंच गयी है. कहते हैं लोग चंपापुल से उत्तर दियारा क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़क किनारे बड़ी तेजी से शहर विकसित हो रहा है. गोसाईंदासपुर के मुखिया सच्चिदा, रन्नूचक के पंसस रंजन राय आदि कहते हैं कि अब दियारा क्षेत्र के सभी सड़क किनारे की जमीन काफी महंगी हो गयी है. इसका कारण है कि यहां बड़ी तेजी से शहरी वातावरण बन रहा है. दूसरी तरफ ब्लॉक चौक निवासी अमर कुमार, कजरैली चौक निवासी बबलू मंडल, कजरैली केलापुर की रहने वाली पंसस प्रीति प्रियदर्शनी, बेल्खोरिया के गणेश मंडल आदि कहते हैं कि दक्षिणी क्षेत्र बड़ी तेजी से शहर बन रहा है. 10 वर्षों में बड़ी संख्या में लोग इधर बसने के लिए जमीन खरीद रहे हैं. इसी से जमीन की कीमत बढ़ी है. इस क्षेत्र में अच्छे स्कूल, कोचिंग संस्थान, दुकानें, वाहन सर्विस सेंटर, निजी क्लिनिक व मेडिकल, पेट्रोल पंप आदि खुल रहे हैं. अपार्टमेंट बनना शुरू हो चुका हैनाथनगर के दक्षिणी क्षेत्र के सुमन कुमार सुधांशु उर्फ पप्पू मंडल, जय प्रकाश मंडल आदि का कहना है कि अभी प्लाटिंग का दौर चल है. बहुत जल्द ही भागलपुर -कजरैली- अमरपुर रोड में, सरदारपुर से लक्षमणियां पुल, गौराचकी- डाटबाट रोड में अपार्टमेंट दिखने लगेगी. वहीं भुवालपुर के मुखिया राजेंद्र मंडल कहते हैं कि दो चार साल रुक जाइये एनएच-80 पर चंपापुल से पश्चिम सड़क किनारे बहुत जल्द आपको बड़े बडे अपार्टमेंट, मार्केट कंपलेक्स, शो रूम, रेस्टोरेंट, निजी क्लीनिक, निजी स्कूल व दिखने लगेगी. इधर बहुत तेजी से शहरीकरण शुरू हो चुका है.
BREAKING NEWS
नाथनगर से आगे तक पहुंच गया शहर और पता भी न चला
नाथनगर से आगे तक पहुंच गया शहर और पता भी न चला लक्ष्मी की कृपाफोटो- विद्यासागर भागलपुर- कजरैली- अमरपुर रोड, नाथनगर ब्लॉक चौक से सरदारपुर-लक्ष्मणियापुल तक, कजरैली- गौराचकी- डाटबाट- भतौडिया रोड तक, चंपानालापुल के पश्चिम एनएच-80 किनारे बस रहा है नया शहर – इस क्षेत्र में एक दशक पहले 50 हजार प्रति कट्टा में बिकने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement