भागलपुर: डीएम आदेश तितरमारे ने शुक्रवार को मतगणना कार्य के तैयारी की समीक्षा की. इसमें एक-एक कोषांग से अब तक की तैयारी के बारे में जानकारी ली. उन्होंने मतगणना कार्य के दौरान पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गणना व उसके बाद इवीएम की गणना करने के बारे में विस्तार से बताया.
उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए इवीएम अभियंता की टीम आ गयी है. भारत निर्वाचन आयोग से भेजे गये अभियंता इवीएम में आनेवाली गड़बड़ी सहित सीलिंग की प्रक्रिया की मॉनीटरिंग करेंगे. उन्होंने कहा कि शनिवार को सुबह 10 बजे से टाउन हॉल में ट्रेनिंग दी जायेगी, इसमें कर्मी को नियुक्ति पत्र भी दिया जायेगा. जबकि रविवार के दिन सुबह पांच बजे ही सभी कर्मी को मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा. उन्होंने कहा कि मतगणना वाले दिन इवीएम की रिसीलिंग, वीवीपैट यूनिट की रिसीलिंग, स्टैच्यूटरी पैकेट व अन्य कागजात की सीलिंग की जायेगी. इस दौरान एडीएम(विभागीय जांच) सह निर्वाचन प्रभारी श्यामल किशोर पाठक सहित विभिन्न कोषांग प्रभारी उपस्थित थे.
मतगणना केंद्र पर दो प्रवेश द्वार : मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए दो प्रवेश द्वार बनाये गये हैं. एक द्वार से केवल काउंटिंग करनेवाले कर्मचारी व पदाधिकारी प्रवेश कर पायेंगे. जबकि दूसरे द्वार से विभिन्न राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों के द्वारा नामांकित व प्राधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश कराया जायेगा. संयुक्तादेश में कहा गया है कि किसी भी सूरत में मतगणना कर्मी वाले प्रवेश द्वार से राजनैतिक दल, प्रत्याशियों द्वारा नामांकित व अन्य प्राधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पायेंगे. साथ ही प्रवेश द्वार पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सभी के लिए परिचय पत्र की जांच करेंगे एवं यह भी सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केंद्र में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के पास किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक डिवाइस नहीं हो.
प्रत्येक विस क्षेत्र की मतगणना में पदाधिकारी-कर्मचारी प्रतिनियुक्त : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आदेश तितरमारे ने बताया कि प्रत्येक विस क्षेत्र की मतगणना में पदाधिकारी- कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनकी प्रतिनियुक्ति को दो भाग में बांटा गया है. एक भाग मतगणना कार्य में सहायता करेंगे और दूसरे इवीएम सीलिंग काम में सहयोग देंगे. बिहपुर, गोपालपुर, कहलगांव, पीरपैंती में दो अलग-अलग टीम में पांच-पांच सदस्य होंगे. भागलपुर विस सीट के मतगणना कार्य में 17(दो अलग-अलग टुकड़ी में नौ) व इवीएम सीलिंग में 12 (दो अलग-अलग टुकड़ी में छह), सुलतानगंज विस सीट पर मतगणना कार्य में 12 (दो अलग-अलग टुकड़ी में छह) और इवीएम सीलिंग में 16(एक टुकड़ी में 12 व दूसरे में चार), नाथनगर विस सीट पर मतगणना कार्य में 11(दो अलग-अलग टुकड़ी में पांच-पांच) पदाधिकारी-कर्मचारी होंगे.