युवाओं को लुभाने के लिये सजा बाइक बाजारफोटो सिटी में बाइक फोल्डर में-शहर के विभिन्न बाइक के शोरूमाें द्वारा खरीदारी पर दे रहे हैं ऑफर संवाददाता, भागलपुरदीपावली पर बाइक बाजार की रौनक बढ़ गयी हे. धनतेरस पर बाइक या स्कूटी की खरीदारी करने के लिये लोग अभी से अपने पसंदीदा शोरूम में बुकिंग के लिए जा रहे हैं. शोरूम संचालक ग्राहकों को भी कई तरह के ऑफर दे रहे हैं. होंडा के शाइन युगा का है क्रेजशहर के मशाकचक रोड स्थित होेंडा शोरूम के जीएम अमित कुमार बताते हैं कि इस बार युवा वर्ग के लिए होंडा ने होंडा शाइन युगा और लड़कियों के लिए एक्टिवा 3जी लांच किया है. शाइन युगा की ऑन रोड कीमत 62200 रुपये और एक्टिवा 3जी की कीमत 62000 रुपये है. श्री कुमार ने बताया कि इस बार धनतेरस एवं दीपावली पर खरीदारी करनेवाले ग्राहक को एक स्क्रैच कार्ड दिया जायेगा जिसको स्क्रैच करने पर कम से कम दस ग्राम का चांदी का सिक्का और किसी लकी ग्राहक को 10 ग्राम का सोने का सिक्का मिलेगा. यामहा आर 15 (वर्जन 2) और सालूडो का जलवा बरकरारदीपावली पर ग्राहकों को लुभाने के लिए यामहा ने भी तैयारी की है. यामहा आर 15(वर्जन 2), आर 15 एस, फेजर एफआई (वर्जन 2), एफजेडएस (वर्जन 2) और सालुडो 125 सीसी बाजार में उपलब्ध है. सालुडो की आॅन रोड कीमत 63800 रुपये है और इसकी माइलेज 78 किलोमीटर प्रति लीटर है. यामहा आर 15(वर्जन 2) की आॅन लाइन कीमत 132000 रुपये है. मनाली चौक स्थित यामहा शोरूम के मैनेजर बताते हैं कि धनतेरस पर बाइक की बुकिंग कराने के लिये लाेग अभी से ही शाेरूम पर आ रहे हैं.धनतेरस पर डिलेवरी देने के लिए अभी तक 85 गाड़ियों की हो चुकी है बुकिंगखलीफाबाग चौक स्थित टीवीएस शोरूम के प्राेपराइटर राजेश सिंह ने कहा कि इस बार दीपावली पर टीवीएस के अपाचे आरटीआर, सिटी प्लस और जुपिटर कॉपर कलर की डिमांड ज्यादा है. आरटीआर की आॅन रोड कीमत 85500 से लेकर 101000 रुपये है तो सिटी प्लस 60200 रुपये और जुपिटर कॉपर 64200 रुपये के रेंज में मौजूद है. ये बताते हैं कि अभी तक इनको धनतेरस पर डिलिवरी देने के लिए 85 बाइक की बुकिंग हो चुकी है जो धनतेरस तक 125 तक पहुंच जायेगा. यह बुकिंग पिछले साल की तुलना में दाेगुना है. इस बार स्पेशल है हीरो का स्प्लेंडर प्रो न्यूनाथनगर स्थित हीरो शोरूम के प्रोपराइटर रमन कुमार बताते हैं कि इस बार दीपावली में ग्राहकों के लिये स्पेशल हीरो स्प्लेंडर प्रो न्यू है जिसकी आॅन रोड कीमत 57400 रुपये है. यह पिछले स्प्लेंडर की तरह ही है. इस बार इसके ग्राफिक्स में बदलाव करके अपाची का लुक दे दिया गया है. ये बताते हैं कि इस बार धनतेरस एवं दीपावली पर बाइक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को एसेसरीज में 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जायेगा.
युवाओं को लुभाने के लिये सजा बाइक बाजार
युवाओं को लुभाने के लिये सजा बाइक बाजारफोटो सिटी में बाइक फोल्डर में-शहर के विभिन्न बाइक के शोरूमाें द्वारा खरीदारी पर दे रहे हैं ऑफर संवाददाता, भागलपुरदीपावली पर बाइक बाजार की रौनक बढ़ गयी हे. धनतेरस पर बाइक या स्कूटी की खरीदारी करने के लिये लोग अभी से अपने पसंदीदा शोरूम में बुकिंग के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement