मतगणना से दो दिन पहले आधे से ज्यादा कमरे बुकसंवाददाता, भागलपुरबिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भागलपुर में होने वाले मतगणना के बाद जीत के जश्न में शामिल होने के लिए नेताओं एवं प्रत्याशियों के अपने शहर के बाहर से लोग आएंगे. एेसा हम नहीं बल्कि शहर के होटल बता रहे हैं. आज की तारीख में शहर के तमाम होटल के करीब आधे से ज्यादा कमरे आठ तारीख के लिए बुक हो चुके हैं. अगर ऐसे में आप अगर चुनाव के दिन किसी अपने के लिए होटल में कमरा चाहिये तो जरा सतर्क हो जाइये. क्योंकि हो सकता है कि वहां जाने पर आपको कमरा की बजाय मायूसी हासिल हो. शुक्रवार तक होटल राजहंस के करीब 65 फीसदी कमरे बुक चुके हैं. होटल के असिस्टेंट मैनेजर बासुकी कुमार झा का कहना है कि बुक कराने वालों में ज्यादातर महागठबंधन और एनडीए से जुड़े नेता हैं. इनका कहना है कि कल तक बुक होने वाले कमरों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है. रेलवे स्टेशन स्थित होटल सांई इंटरनेशनल में 50 फीसदी से अधिक कमरे बुक हो चुके हैं. होटल के कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिस तरह से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं एवं उनके लोगों द्वारा कमरों की बुकिंग आठ नवंबर के लिए हो रही है. ऐसा ही रहा तो सात और आठ को होटल में रूम मिलना मुश्किल हो जायेगा. कमोबेश यहीं हाल शहर के होटल अशोका ग्रांड, होटल निहार, भावना इंटरनेशनल आदि का है. सात एवं आठ नवंबर के लिए यहां पर भी करीब 60 प्रतिशत से अधिक कमरों की बुकिंग हो चुकी है.
BREAKING NEWS
मतगणना से दो दिन पहले आधे से ज्यादा कमरे बुक
मतगणना से दो दिन पहले आधे से ज्यादा कमरे बुकसंवाददाता, भागलपुरबिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भागलपुर में होने वाले मतगणना के बाद जीत के जश्न में शामिल होने के लिए नेताओं एवं प्रत्याशियों के अपने शहर के बाहर से लोग आएंगे. एेसा हम नहीं बल्कि शहर के होटल बता रहे हैं. आज की तारीख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement