भागलपुर: वार्ड नंबर 18 के लिए बूढ़ानाथ धर्मशाला में सोमवार को राशन-केरोसिन कूपन वितरण के दौरान धांधली का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों हंगामा किया. लोगों का आरोप था कि कूपन वितरण करने वाले कर्मचारी लोगों को नाहक ही परेशान कर रहे हैं. नाम लिस्ट में नहीं होने की बात कह कर उन्हें पिछले तीन दिन से दौड़ाया जा रहा है.
मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ डीलर के पुत्र भी कूपन वितरण के दौरान मौजूद रहते हैं और वह अपने फायदे के हिसाब से कूपन वितरण करवा रहे हैं. इसको लेकर लोगों ने काफी देर तक वितरण स्थल पर हंगामा किया और कर्मचारियों से भी तू-तू, मैं-मैं की.
मौके पर मौजूद जिला जदयू के महासचिव राकेश कुमार ओझा, श्याम सुंदर सिंह, मंगल सिंह, संतोष सिंह, रतन सिंह, रंजीत कुमार, पप्पू सिंह आदि ने बताया कि कूपन वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारी बेवजह लोगों को परेशान कर रहे हैं. सभी कागजात रहने के बावजूद लिस्ट का हवाला देकर उन्हें दौड़ा रहे हैं. इस धूप गरमी में लोग तीन दिन से कूपन के लिए दौड़ रहे हैं. जदयू जिला महासचिव श्री ओझा ने बिना किसी राग द्वेष से कूपन वितरण कराने की मांग की है.