23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक शिक्षकों को मिलेगा वेतन

भागलपुर. दीपावली से पहले माध्यमिक शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने तोहफा दिया है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, भागलपुर शाखा के बैनर तले डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार से मिलने गये शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को डीपीओ स्थापना श्री कुमार ने बताया कि उनके खाते में सभी बकाया राशि समेत वेतन का भुगतान दीपावली से पहले नौ नवंबर […]

भागलपुर. दीपावली से पहले माध्यमिक शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने तोहफा दिया है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, भागलपुर शाखा के बैनर तले डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार से मिलने गये शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को डीपीओ स्थापना श्री कुमार ने बताया कि उनके खाते में सभी बकाया राशि समेत वेतन का भुगतान दीपावली से पहले नौ नवंबर तक हो जायेगा.

श्री कुमार ने बताया कि वेतन भुगतान को लेकर बुधवार को ही बिल आॅन लाइन हो गया था और गुरुवार को ट्रेजरी में भेज भी दिया गया. शुक्रवार को ट्रेजरी से शिक्षकों का वेतन बैंक में चला जायेगा. सभी विद्यालयों के प्रधान को निर्देश दिया गया कि वे सात से नौ नवंबर के बीच वेतन निर्धारण प्रपत्र डीपीओ स्थापना कार्यालय से प्राप्त कर उसे पूरी तरह से भरकर 15 नवंबर तक डीपीओ स्थापना कार्यालय में जमा कर दें. प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई संघ के सदर अनुमंडल सचिव डॉ रविशंकर ने की. इस दौरान संजीव कुमार, राजकुमार प्रसून, डॉ कुमार चंदन, सौरभ, दीपक आलोक, मो एहसान, धर्मेंद्र, राकेश, अनिल कुमार, जंगबहादुर, मो आसिफ अनवर, पुनीत, चंदन, अमिताभ चक्रवर्ती, संतोष, शक्तिधर, राजकुमार दास, एमजी मुर्तजा आदि मौजूद थे.

सितंबर का वेतन दीपावली से पहले प्राइमरी शिक्षकों को मिल जायेगा. डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के खाते में उनका सभी बकाया वेतन चला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें