मतदान केंद्र के अंदर प्रत्याशी के साथ रहेंगे चुनावी अभिकर्ता जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों की बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आदेश तितरमारे ने गुरुवार को अपने वेश्म में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने सभी को मतगणना के संबंध में की गयी तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मतगणना केंद्र के अंदर केवल प्रत्याशी व उनके चुनाव अभिकर्ता ही प्रवेश कर सकेंगे.उन्होंने बताया कि राजकीय पाॅलीटेक्निक में तीन अलग-अलग तल पर मतगणना का काम होगा. इसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबुल लगाये जायेंगे. वहीं सभी टेबुल पर एक-एक माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की जायेगी. मतों की गिनती के लिए एक मतगणना सहायक व मतगणना पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रत्याशी प्रत्येक टेबुल पर एक-एक एजेंट रख सकते हैं. डीएम ने सभी से हर हाल में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश व आदर्श आचार संहिता का पालन करने को कहा है. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार, जदयू के जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह, राजद के जिला अध्यक्ष तिरुपति नाथ, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के केदार प्रसाद, मिथिलेश कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.विजय जुलूस के लिए लेनी होगी अनुमति डीएम ने सभी राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों से स्पष्ट तौर पर कहा कि आयोग ने मतगणना समाप्त होने के बाद विजयी प्रत्याशी के जुलूस को लेकर आदेश जारी किया है. इसमें बगैर अनुमति के विजय जुलूस नहीं निकाला जायेगा. अगर ऐसा हुआ तो आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई होगी.
मतदान केंद्र के अंदर प्रत्याशी के साथ रहेंगे चुनावी अभिकर्ता
मतदान केंद्र के अंदर प्रत्याशी के साथ रहेंगे चुनावी अभिकर्ता जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों की बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आदेश तितरमारे ने गुरुवार को अपने वेश्म में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने सभी को मतगणना के संबंध में की गयी तैयारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement