अपराधियों को प्रश्रय दे रहे लोदीपुर के भूमाफिया लोदीपुर थाना क्षेत्र में भूमाफियाओं और अपराधियों की साठ-गांठ पर पुलिस की कड़ी नजर भूमाफियाओं की कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिसलोदीपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का दो गुट सक्रिय, दाेनों को मिलाने का काम कर रहे भूमाफिया शहर के कई इलाकों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे लोदीपुर इलाके में सक्रिय अपराधी वरीय संवाददाता, भागलपुरशहर के कुछ इलाकों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं का संबंध भूमाफियाओं और अपराधियों की सांठ-गांठ से जोड़ कर देखा जा रहा है. लोदीपुर थाना क्षेत्र में कुछ भूमाफियाओं द्वारा अपराधियों को प्रश्रय देने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने इस साठ-गांठ पर नजर रखनी शुरू कर दी है. लोदीपुर थाना क्षेत्र के कुछ भूमाफियाओं का कॉल डिटेल भी खंगाला जा रहा है. इस क्षेत्र में अपराधियों के दो गुटों के सक्रिय होने की खबर है. सूत्रों की मानें तो भूमाफिया अपराधियों के दोनों गिरोह को मिलाने का काम कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो तहवलपुर के रहनेवाले कुछ भूमाफिया दबंगई से जमीन पर कब्जा करने के लिए बदमाशों को रखते हैं. सरमसपुर में शराब व्यवसायी पर गोली चलाने, बसंतपुर में जमीन की बाउंड्री गिराने या फिर तीन दिन पहले लोदीपुर में हुई फायरिंग में इन्हीं दो गिरोह के शामिल होने की बात सामने आयी है. भूमाफियाओं की कोशिशों के बाद दोनों गिरोह साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कौन शामिल है इन गिरोहों में लोदीपुर क्षेत्र में अपराधियों का जो दो गिरोह सक्रिय है उनमें से एक में गाजा यादव, पवन यादव, चंदन यादव, गौतम मंडल, जुगवा यादव और पेटला यादव आदि शामिल हैं. दूसरे गुट की बात करें तो उसमें सन्नी, बन्नी के अलावा संजय पासवान और अन्य शामिल हैं. इसी गुट में शामिल सुभाष मंडल को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. गौतम मंडल को जेल भेजा गया था लेकिन कछ समय पहले उसके जेल से बाहर आ जाने की सूचना है. चंदन यादव के भी जेल में होने की खबर है. स्थानीय लोगों की मानें तो इन दोनों गुटों को साथ लाने में भूमाफियाओं का हाथ है. विवादित भूमि पर कब्जे के लिए बदमाशों की जरूरत भूमाफियाओं को विवादित भूमि पर कब्जा करने के लिए बदमाशों की जरूरत होती है, जिस वजह से वे अपराधियों को प्रश्रय दे रहे. लोदीपुर क्षेत्र में विवादित भूमि को लेकर मारपीट और तनाव की अक्सर खबरें आती हैं. भूमाफिया विवादित भूमि को बेचने वालों को साथ लेकर कोलकाता जाते हैं और वहीं उस भूमि का सौदा होता है. बाद में उस भूमि के दूसरे हिस्सेदार को डरा धमका कर जमीन को कब्जे में लेे लिया जाता है. गांव में ही रहते हैं अपराधीस्थानीय लोगों की मानें तो बसंतपुर के रहनेवाले ज्यादातर अपराधी अपने गांव में ही रह रहे हैं. जुगवा यादव गांव से बाहर है पर उसके अलावा बसंतपुर और लोदीपुर खुर्द के रहनेवाले अपराधी ज्यादातर समय अपने गांव में ही रहते हैं. लोदीपुर इलाके में भूमाफिया और अपराधियों की साठ-गांठ पर पुलिस की नजर है. पुलिस कई लोगों की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है. कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को भूमाफिया द्वारा प्रश्रय दिये जाने की बात सामने आ रही है. जांच की जा रही है. सच्चाई सामने आने के बाद कड़ी कार्रवाई होगी. – विवेक कुमार, एसएसपी भागलपुर
अपराधियों को प्रश्रय दे रहे लोदीपुर के भूमाफिया
अपराधियों को प्रश्रय दे रहे लोदीपुर के भूमाफिया लोदीपुर थाना क्षेत्र में भूमाफियाओं और अपराधियों की साठ-गांठ पर पुलिस की कड़ी नजर भूमाफियाओं की कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिसलोदीपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का दो गुट सक्रिय, दाेनों को मिलाने का काम कर रहे भूमाफिया शहर के कई इलाकों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement