बाजार में सिनेमाइ फर्नीचर की धूम -तीन करोड़ से अधिक का बिकेगा फर्नीचर-एक करोड़ का फाइबर फर्नीचर का होगा कारोबार-डेढ़ करोड़ का लकड़ी व स्टील फर्नीचर का होगा धंधा-बाजार में डेढ़ लाख का सोफा-बेड व 40 हजार की अलमारी-महिलाओं को भा रहा सीरियल व सिनेमा सेट पर सजने वाला फर्नीचर फोटो नंबर : मनोज जीदीपक राव, भागलपुर धनतेरस व दीपावली को लेकर फर्नीचर का बाजार भी किसी से कम नहीं है. मुख्य बाजार से लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों में फर्नीचर की दुकानों में नये-नये डिजाइन में फर्नीचर उतारे गये हैं, जो घर को स्टाइलिश लुक देने के लिए काफी है. बाजार में इस बार महिलाएं सिनेमा व सीरियल के सेट पर सजने वाले डिजाइनर फर्नीचर की मांग कर रही हैं. व्यवसायी भी इसे लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. व्यवसायियों की ओर से किये गये स्टॉक में फाइबर का फर्नीचर,लकड़ी व स्टील का फर्नीचर ग्राहकों को पसंद आ रहा है. खरीदारी को देखते हुए कहा जा सकता है कि धनतेरस में तीन करोड़ से अधिक के फर्नीचर का कारोबार होगा. फर्नीचर बाजार में ऑफर की बहार व्यवसायियों के मुताबिक डेढ़ करोड़ से अधिक का केवल लकड़ी व स्टील के फर्नीचर बिकेंगे और एक करोड़ से अधिक का फाइबर के फर्नीचर बिकेंगे. फर्नीचर बाजार में अधिक कारोबार के लिए एक से एक ऑफर जारी किये गये हैं. एमपी स्टाइल वूड शोरुम के एमडी संदीप सिंह ने बताया कि ग्राहक सिनेमा व सीरियल देख कर फर्नीचर की मांग कर रहे हैं. ग्राहकों की मांग को देखते हुए आर्डर पर फर्नीचर मंगाये जा रहे हैं. हर खरीद पर आकर्षक उपहार दिये जा रहे है. लगन को लेकर बेटी वालों को फर्नीचर की खरीदारी पर ड्रेसिंग टेबल मुफ्त देने की योजना है. यहां पर इंडियन एवं विदेशी डिजाइनर सोफा, डाइनिंग टेबल सेट, फैंसी झूमर लाइट, वार्ड रोब, सेंटर टेबल, ड्रेसिंग टेबल आदि उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि एक ही छत के नीचे इंटीरियर के सभी सामान उपलब्ध हैं. आदर्श फर्नीचर एंड फर्निसिंग के संचालक मुकेश मुकुंद ने बताया कि यहां पर फर्नीचर एवं फर्नीसिंग से जुड़े सभी सामान उपलब्ध है. डी डेकोर का परदा व सोफा के कपड़ा उपलब्ध है. इस पर 10 से 20 प्रतिशत छूट की योजना व 10 हजार से अधिक की खरीदारी पर निश्चित उपहार दिये जा रहे हैं. फर्नीचर में रॉट आयरन अर्थात स्टील फर्नीचर के बेड के साथ गद्दा फ्री दिये जा रहे हैं.सागवान का दीवान व अन्य फर्नीचर ऑर्डर पर तैयार किये जाते हैं. मलयेशिया का फैंसी दीवान व डाइनिंग टेबल से सजेगा घरएमपी वुड शोरूम के संचालक मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने बताया कि यहां पर मलयेशिया का फैंसी दीवान, डाइनिंग टेबल, रंग-बिरंगे इटालियन मार्बल से बने डाइनिंग टेबल घर की खुबसूरती में चार चांद लगाने के लिए काफी है. यहां पर स्टाइल स्क्वायट व स्मार्ट वुड के एक से एक फर्नीचर उपलब्ध है. साथ वुड एंड ग्लास के डायनिंग टेबल भी खास हैं, जो मलेशिया से लाया गया है. यहां पर तरह-तरह के एल सोफा, कॉर्नर सोफा, सोफा कम बेड,व्हील रिवॉल्विंग चेयर व गद्दा उपलब्ध है. गोदरेज शोरूम के संचालक कृष्णा झुनझुनवाला ने बताया कि गोदरेज कंपनी का फर्नीचर लोगों खूब भा रहा है. आलमारी, सोफा, बेड आदि 12 हजार से डेढ़ लाख रुपये तक का उपलब्ध है. यहां पर हर खरीदारी पर स्क्रैच कार्ड व निश्चित उपहार दिये जा रहे हैं. इस बार ग्राहकों के लिए आकर्षक में रंग में अलमारी उतारे गये हैं. फाइबर व स्टील फर्नीचर के एक कारोबारी ने बताया कि शहर में फर्नीचर की बड़ी-छोटी 20 से अधिक दुकानें हैं. किसी का दो से ढाई लाख का कारोबार होता है, किसी का एक लाख रुपये से भी कम का. फाइबर फर्नीचर में नीलकमल कंपनी लोगों को पसंद है. नील कमल कंपनी में प्लास्टिक की अलमारी भी आ गयी है. बाजार में टीवी ट्रॉली चार से सात हजार रुपये के, सोफा 15 से 25 हजार रुपये के, डाइनिंग टेबल 10 से 25 हजार रुपये के मिल रहे हैं.
BREAKING NEWS
बाजार में सिनेमाइ फर्नीचर की धूम
बाजार में सिनेमाइ फर्नीचर की धूम -तीन करोड़ से अधिक का बिकेगा फर्नीचर-एक करोड़ का फाइबर फर्नीचर का होगा कारोबार-डेढ़ करोड़ का लकड़ी व स्टील फर्नीचर का होगा धंधा-बाजार में डेढ़ लाख का सोफा-बेड व 40 हजार की अलमारी-महिलाओं को भा रहा सीरियल व सिनेमा सेट पर सजने वाला फर्नीचर फोटो नंबर : मनोज जीदीपक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement