एसएफसी ने एक लाख बच्चों का रोका निवाला – मध्याह्न भोजन योजना के तहत 15 प्रखंडों के 285 विद्यालय में एमडीएम बंद- एसएफसी की लेटलतीफी के कारण प्रखंडों के गोदाम में नहीं पहुंच रहा चावल – चावल उपलब्ध कराने के लिए मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ ने एसएफसी के जिला प्रबंधक को लिखा पत्र संवाददाता, भागलपुरलगभग एक माह से कहलगांव, इस्माईलपुर, गोराडीह, पीरपैंती सहित 15 प्रखंडों के गोदाम में मध्याह्न भोजन का चावल नहीं पहुंचा है. लिहाजा 15 प्रखंड के 285 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना बंद है. इससे विद्यालय के लगभग एक लाख बच्चे एमडीएम से वंचित हो रहे हैं. एसएफसी से समय पर चावल उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण यह यह स्थिति बनी है. योजना के बंद होने से स्कूलों में बच्चों की संख्या दिनों दिन घटती जा रही है. मामले को लेकर मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने एसएफसी के जिला प्रबंधक को पत्र लिख कर अविलंब प्रखंडों के गोदाम में चावल भेजने के लिए कहा है. इस संबंध में जिलाधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है. जुलाई से सितंबर तक के लिए अतिरिक्त आवंटन 9320. 50 क्विंटल चावल अबतक एकडीएम को उपलब्ध नहीं कराया गया है. जबकि एसएफसी को यह आवंटन आठ अक्तूबर तक ही उपलब्ध कराना था. डीलर को बढ़िया, स्कूल को देते हैं खराब चावलमध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ संजय कुमार ने बताया कि प्रखंड स्थित एसएफसी गोदाम के सहायक प्रबंधक चावल उठाव के लिए प्रखंड साधन सेवी को सुबह 10 बजे बुलाते हैं और दिन भर बैठाने के बाद शाम चार से पांच बजे तक चावल उपलब्ध कराया जाता है. नाथनगर व गोपालपुर के सहायक प्रबंधक एमडीएम का चावल देने के नाम पर बहाना बनाते हैं. जहां चावल दिया जाता है. वह अच्छे किस्म का चावल नहीं होता है. अच्छे किस्म का चावल डीलर को दे दिया जाता है. ऐसे में एमडीएम योजना बंद हो जाती है. एसएफसी के एक कर्मचारी ने बताया कि जिलाधिकारी के यहां से चावल उठाव के लिए आरओ नहीं मिला था. आरओ मिलने पर ही आगे की प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रखंडों के गाेदामों में एमडीएम का चावल भेजा जायेगा. ——————-इन प्रखंडों के स्कूल में बंद है मध्याह्न भोजन प्रखंड स्कूल की संख्या खरीक 49पीरपैंती 35नाथनगर 12नवगछिया 13इस्माईलपुर 20रंगरा चौक 05बिहपुर 05गोराडीह 07नारायणपुर 10सबौर 01कहलगांव 04गोपालपुर 10सुलतानगंज 39जगदीशपुर 74सन्हौला 01—————–आंकड़े का स्रोत – मध्याह्न भोजन विभाग
BREAKING NEWS
एसएफसी ने एक लाख बच्चों का रोका निवाला
एसएफसी ने एक लाख बच्चों का रोका निवाला – मध्याह्न भोजन योजना के तहत 15 प्रखंडों के 285 विद्यालय में एमडीएम बंद- एसएफसी की लेटलतीफी के कारण प्रखंडों के गोदाम में नहीं पहुंच रहा चावल – चावल उपलब्ध कराने के लिए मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ ने एसएफसी के जिला प्रबंधक को लिखा पत्र संवाददाता, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement