भागलपुर: प्रभात खबर की ओर से त्योहारों के इन मौसम में बाजार में शॉपिंग फेस्टिवल का मौका ग्राहकों के लिए सौगात लाया है, जो 11 नवंबर तक चलेगा. ग्राहक प्रोत्साहित होकर खरीदारी कर रहे हैं, ताकि उनके मनचाहे चीज के साथ-साथ उपहार भी मिले. दुकान के संचालक सभी ग्राहकों को शॉपिंग फेस्टिवल की जानकारी दे रहे हैं.
शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी करने पर कोई भी ग्राहक इनाम पा सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल शोरूम व दुकान में 200 या 200 से अधिक की खरीदारी करने पर उपहार मिलेगा.
महिलाओं के लिए बेहतर कलेक्शन : सबौर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सृजन महिला विकास समिति लिमिटेड ने दीवाली को लेकर महिलाओं के लिए अलग-अलग कलेक्शन उतारा है. सचिव मनोरमा देवी ने बताया कि यहां पर दीवाली को लेकर कपड़ों की खरीद पर 10 फीसदी छूट दी जा रही है. यहां पर घर में उपयोग आने वाला सभी सामान मसाला, सत्तू, आचार व अन्य खीने-पीने की चीजें मिलती हैं. समिति ने हजारों महिलाओं को जोड़ कर महिला सशक्तीकरण की राह आसान कर दी है. यहां पर सिल्क कपड़ों की ऑनलाइन बिक्री होती है. इतना ही नहीं हरेक वर्ग के ग्राहकों के लिए अलग-अलग रेंज में कपड़े उपलब्ध हैं.