भागलपुर एसडीओ के निजी चालक की मौतफ्लैग- एसडीओ की पत्नी पर सेक्सुअल हरासमेंट व शोषण करने का आरोपचालक शनि के मामा ने जतायी हत्या की आशंका, दर्ज कराया मामला – पटना मजिस्ट्रेट कॉलोनी में रहता है एसडीओ कुमार अनुज का परिवार- मकान के निचले मंजिल पर कमरे में पंखे से लटकती मिली लाश- कुत्ता बांधनेवाले लोहे की चेन को पंखे से बांधकर गले में लगाया गया थासंवाददाता, पटना/भागलपुरभागलपुर में तैनात एसडीओ कुमार अनुज के पटना के मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित आवास में उनके निजी चालक शनि कुमार(23) की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. आवास के नीचेवाली मंजिल पर कमरे से लाश बरामद की गयी है. उसके गले में कुत्ते को बांधनेवाला लोहे का चेन लगा हुआ था और लाश पंखे से झूल रही थी. एसडीओ की पत्नी व घर के अन्य सदस्यों ने इसे आत्महत्या बताया है जबकि मृतक के मामा ने हत्या की आशंका जाहिर की है. उसने राजीव नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. मृतक का मोबाइल गायब, सिम कार्ड भी तोड़ाआरोप है कि शनि का सेक्सुअल हरासमेंट किया जाता था और उसे घर नहीं जाने दिया जाता था. पुलिस ने एसडीओ, उसकी पत्नी व कंपाउडर अमरेश के खिलाफ हत्या करने तथा साक्ष्य छुपाने के आरोप में एफआइआर दर्ज किया है. मृतक का मोबाइल गायब है और सिम कार्ड तोड़ दिया गया है जो उसके बिस्तर से बरामद हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.एसडीओ की पत्नी ने पुलिस को दी सूचनाजहानाबाद का रहनेवाला शनि कुमार खगौल में मकान बना कर रहता था. वह एसडीओ कुमार अनुज के निजी गाड़ी का चालक था. वह पटना के मजिस्ट्रेट कॉलोनी रोड नंबर-2 स्थित उनके आवास पर ही रहता था. एसडीओ की भागलपुर में तैनाती है. बुधवार की सुबह 7 बजे एसडीओ के घरवालों ने राजीव नगर पुलिस को सूचना दिया कि उनके चालक ने फांसी लगा लिया है. पुलिस जब पहुंची तो उसकी लाश पंखे से लटक रही थी. एसडीओ की पत्नी विद्या सिन्हा ने पुलिस को बताया कि सुबह में जब शनि सो कर नहीं उठा तो वह दरवाजा खटखटा रही थी. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद पड़ोस में रहनेवाले कंपाउंडर अमरेश कुमार को बुलाया गया. जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर लाश मिली.हटाने के बाद पत्नी ने शनि को दोबारा रखा थामृतक के मामा राजू कुमार ने घटना को लेकर सवाल खड़ा किया है. उसका कहना है कि जो चेन गले में लगी हुई है उससे गला नहीं कस सकता है. घटना के बारे में उनका कहना है कि एसडीओ की पत्नी शनि का शोषण करती थी. उसे घर नहीं जाने देती थी. वह पिछले एक साल से उनकी गाड़ी चला रहा था. एक बार एसडीओ ने शनि को हटा दिया था लेकिन उनकी पत्नी ने दोबारा उसे रख लिया. उसने सेक्सुअल हरासमेंट का भी आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना को लेकर उठते सवाल- अगर उसने आत्महत्या की है तो उसका मोबाइल फोन किसने गायब कर दिया.- उसके कमरे में बिस्तर पर शनि के माेबाइल का सिम कार्ड टूटा हुआ मिला है, सवाल है कि सिम कार्ड किसने तोड़ा.- किसने राज छुपाने के लिए सिम कार्ड तोड़ कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की.- शनि ने अगर आत्महत्या की तो अपना सिम कार्ड वह क्यों तोड़ेगा.
BREAKING NEWS
भागलपुर एसडीओ के निजी चालक की मौत
भागलपुर एसडीओ के निजी चालक की मौतफ्लैग- एसडीओ की पत्नी पर सेक्सुअल हरासमेंट व शोषण करने का आरोपचालक शनि के मामा ने जतायी हत्या की आशंका, दर्ज कराया मामला – पटना मजिस्ट्रेट कॉलोनी में रहता है एसडीओ कुमार अनुज का परिवार- मकान के निचले मंजिल पर कमरे में पंखे से लटकती मिली लाश- कुत्ता बांधनेवाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement