लड़की से छेड़छाड़, आभूषण दुकान में तोड़फोड़- लड़की ने कहा, दुकानदार अश्लील बातें कर रहा था- दुकानदार का आरोप, लड़की का भाई तीन साथियों के साथ लूटपाट की नीयत से दुकान में घुसा- सराय काली मंदिर स्थित दीपक ज्वेलर्स की घटना – तातारपुर थाना में इंस्पेक्टर के समक्ष दोनों पक्षों के बीच समझौता संवाददाता, भागलपुरलड़की से छेड़छाड़ मामले को लेकर बुधवार शाम करीब 4.30 बजे सराय स्थित काली मंदिर के समीप दीपक ज्वेलर्स की दुकान में कुछ लाेगों ने तोड़फोड़ की. दुकान के शो-केस के शीशे तोड़ डाले. इस दौरान दुकानदार व लड़की पक्ष के लोग अापस में भिड़ गये. युवक हाथों में हॉकी स्टिक लिये थे. दुकान में हंगामा की खबर से कुछ देर के लिए आसपास इलाकों में भगदड़ जैसी स्थिति हो गयी. पिटाई की सूचना मिलने पर दुकानदार के समर्थक भी दुकान के बाहर जमा होने लगे. मामला बिगड़ता देख मारपीट कर रहे युवक वहां से जान बचा कर भाग निकले. सूचना पाकर तातारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. लड़की पीजी छात्रावास में रहती है. मोबाइल चार्ज कराने के लिए दीपक ज्वेलर्स दुकान गयी थी. यहां सोना व चांदी की बिक्री के अलावा मोबाइल रिचार्ज करने की भी व्यवस्था है. लड़की ने पुलिस को बताया कि इसी क्रम में दुकानदार अश्लील बातें करने लगा. गुस्सायी लड़की ने अपने भाई से ये बात कही. लड़की का भाई अपने तीन दोस्तों के साथ हॉकी स्टिक लेकर दीपक ज्वेलर्स दुकान पहुंचा और बिना कुछ कहे दुकानदार पर हॉकी स्टिक से हमला कर दिया. हालांकि मामले को लेकर दोनों पक्षों ने तातारपुर थाना में शिकायत दर्ज नहीं करायी है. लड़की के भाई का कहना -लड़की के भाई सत्यम ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन के साथ दुकानदार अरुण पोद्दार उर्फ दीपक पोद्दार ने अश्लील बातें की. वह इस मामले में दुकानदार से पूछताछ कर रहा था. दुकानदार के साथ मारपीट करने की बात गलत है. सत्यम ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन पीजी में पढ़ाई करती है. पीजी छात्रावास में रहती है. वह आदमपुर में किराये के मकान में रहता है. दुकानदार का कहना -अरुण पोद्दार उर्फ दीपक पोद्दार का आरोप है कि सत्यम तीन लड़कों के साथ दुकान में आया. सभी युवक ने मुंह पर नकाब लगा रखा था. मोबाइल रिचार्ज करने के लिए कहा. जब पैसे मांगे, तो कहा कि खुदरा नहीं है. इसके बाद तीनों लड़का हॉकी स्टिक से दुकान में तोड़फोड़ करने लगा. एक लड़का बैग से हथियार निकालने का प्रयास भी किया. दीपक पोद्दार ने पुलिस को बताया कि तीनों युवक लूट की नीयत से दुकान में घुसा था. शोर मचाने पर आसपास के लोग दुकान के बाहर जमा होने लगे. तभी युवक दुकान से भाग निकले. तोड़फोड़ के कारण दुकान में रखे सामान की क्षति हुई है. सोने व चांदी लगे शो-केस क्षतिग्रस्त हो गये. ——————दोनों पक्षों की आेर से तातारपुर थाना में लिखित शिकायत नहीं करायी गयी है. थाना में ही दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. दोबारा इस तरह की घटना नहीं हो, इसके लिए दोनों पक्षों से बांड भराया गया. अजय कुमार, इंस्पेक्टर तातारपुर थाना
BREAKING NEWS
लड़की से छेड़छाड़, आभूषण दुकान में तोड़फोड़
लड़की से छेड़छाड़, आभूषण दुकान में तोड़फोड़- लड़की ने कहा, दुकानदार अश्लील बातें कर रहा था- दुकानदार का आरोप, लड़की का भाई तीन साथियों के साथ लूटपाट की नीयत से दुकान में घुसा- सराय काली मंदिर स्थित दीपक ज्वेलर्स की घटना – तातारपुर थाना में इंस्पेक्टर के समक्ष दोनों पक्षों के बीच समझौता संवाददाता, भागलपुरलड़की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement