आज फिजाओं में गूूंजेगा समा-चकेवा का तराना – सीएमएस उच्च विद्यालय में होगा कला उत्सव, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का देंगे संदेशसंवाददाता, भागलपुरसंस्कृति की श्रृंगार रही लोक गाथाएं, लोक गीत-संगीत से बच्चे तो बच्चे, बड़े भी दूर होते जा रहे हैं. लोगों को इसके प्रति जागरूक करने और खास कर इन कलाओं से बेटी बचाने व बेटी पढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने की कवायद शिक्षा विभाग ने शुरू कर दिया है. शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विधा जैसे, नाट्य, कला, संगीत, नृत्य व दृश्य कला में माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कल पांच नवंबर को प्रात: 10 बजे से सीएमएस उच्च विद्यालय में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में संगीत, नृत्य, दृश्य कला का आयोजन होगा. संगीत में लोकगीत शामिल किये जायेंगे, जिसमें बच्चे संस्कार गीत, विवाह संस्कार गीत, झूला गीत, समा-चकेवा गीत, झूमर गीत, कजरी गीत, रोपनी गीत, सोहनी गीत से श्रोताओं दिल जीतेंगे. लोक नृत्य में सोहर नृत्य, झिझिया नृत्य, जट-जटिन नृत्य, कजरी नृत्य का प्रदर्शन होगा. दृश्य कला में मधुबनी पेंटिंग, मंजूषा कला, कोहबर पेंटिंग, मूर्तिकला का प्रदर्शन होगा. नाट्यकला में विदेशिया शैली, विदापत नाच, राजा सलहेस, बिहुला विषहरी, हिरनी-बिरनी पर नाटक का प्रदर्शन होगा. प्रतियोगिता के तहत नाट्य कला प्रतियोगिता की निर्णायक परिधि कला केंद्र की वर्षा कुमारी, उमेश प्रसाद ठाकुर, शंकर, दृश्य कला के गुरूजी, डॉ इसमलाल करहरिया, डॉ आरके परिमल, संगीत प्रतियोगिता की संध्या मिश्रा, सच्चिदानंद प्रसाद, मनोज महतो व नृत्य प्रतियोगिता की निर्णायक श्वेता कुमारी, डॉ रिजवी और अजय अटल होंगे.
BREAKING NEWS
आज फिजाओं में गूूंजेगा समा-चकेवा का तराना
आज फिजाओं में गूूंजेगा समा-चकेवा का तराना – सीएमएस उच्च विद्यालय में होगा कला उत्सव, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का देंगे संदेशसंवाददाता, भागलपुरसंस्कृति की श्रृंगार रही लोक गाथाएं, लोक गीत-संगीत से बच्चे तो बच्चे, बड़े भी दूर होते जा रहे हैं. लोगों को इसके प्रति जागरूक करने और खास कर इन कलाओं से बेटी बचाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement