महज 15 मिनट के अंदर शहर से तीन लाख रुपये उड़ाया संवाददाता, भागलपुरशहर में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. कुछ दिन पूर्व लगातार चार दिन तक लूट और छिनतई की घटनाओं का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पायी थी कि बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को महज 15 मिनट के अंदर अलग -अलग वारदात को अंजाम देकर तीन लाख रुपये उड़ा लिये. सारी घटना दिनदहाड़े की गयी. दरअसल खलीफाबाग चौक स्थित स्टेट बैंक ब्रांच में दोपहर 12.45 बजे बैग कटवा गिरोह के सदस्यों ने बैग से एक लाख रुपये निकाल लिया. पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी. वहीं दूसरी ओर बहादुरपुर एलआइसी कॉलोनी स्थित मातुश्री इंटर प्राइजेज भारत गैस गोदाम में दोपहर 1 बजे नाकाबपोश अपराधियों ने डाका डाला. लगभग दो लाख रुपये लूट कर चलते बने. अपराधियों का तांडव इस कदर बढ़ा है कि सोमवार रात सरमसपुर लोदीपुर स्थित शराब दुकान पर छह से अधिक अपराधियों ने धावा बाेला. यहां से 35 हजार रुपये व शराब के बोतल लूट कर फरार हो गये. एक सप्ताह पहले भी शहर के अलग -अलग हिस्सों में भी लूटपाट की घटना हो चुकी है. तमाम मामलों में पुलिस की जांच चल रही है. घटना को लेकर वरीय पुलिस अधिकारी द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गयी है. लेकिन अबतक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
BREAKING NEWS
महज 15 मिनट के अंदर शहर से तीन लाख रुपये उड़ाया
महज 15 मिनट के अंदर शहर से तीन लाख रुपये उड़ाया संवाददाता, भागलपुरशहर में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. कुछ दिन पूर्व लगातार चार दिन तक लूट और छिनतई की घटनाओं का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पायी थी कि बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को महज 15 मिनट के अंदर अलग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement