14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब दो शफ्टि में चलेगा पैथोलॉजी लैब

अब दो शिफ्ट में चलेगा पैथोलॉजी लैबजेएलएनएमसीएच : एक सप्ताह के भीतर शुरू होगी व्यवस्थाइंडाेर विभाग का पैथोलॉजी लैब भी एक की जगह दो बजे तक खुला रहेगाअब अपने-अपने वार्ड में रोगियों का ब्लड एकत्र करके लैब में जमा करायेगी नर्समंगलवार को 300 से अधिक रोगियों का पैथोलॉजी लैब में लिया गया ब्लड सैंपल संवाददाता, […]

अब दो शिफ्ट में चलेगा पैथोलॉजी लैबजेएलएनएमसीएच : एक सप्ताह के भीतर शुरू होगी व्यवस्थाइंडाेर विभाग का पैथोलॉजी लैब भी एक की जगह दो बजे तक खुला रहेगाअब अपने-अपने वार्ड में रोगियों का ब्लड एकत्र करके लैब में जमा करायेगी नर्समंगलवार को 300 से अधिक रोगियों का पैथोलॉजी लैब में लिया गया ब्लड सैंपल संवाददाता, भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पैथोलॉजी लैब अब दो शिफ्टों में चलेगा. यह निर्णय 30 नवंबर से डोयन जांच एजेंसी बंद होने के मद्देनजर लिया गया है. वर्तमान में यह पैथोलॉजी लैब एक ही शिफ्ट सुबह आठ बजे से लेकर एक बजे तक चलता है. दो शिफ्ट में चालू होने पर सुबह आठ बजे से दो बजे और फिर दो बजे से रात के 10 बजे तक पैथोलॉजी लैब में ब्लड जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तुरंत प्रभाव से इंडोर विभाग के पैथोलॉजी लैब खुले रहने की अवधि को एक घंटे तक बढ़ा दिया गया है. अब लैब दोपहर एक बजे की जगह दो बजे तक खुले रहेंगे. ब्लड टेस्ट के लिए लगी रही लाइनमंगलवार को भी ब्लड टेस्ट कराने के लिए मरीजों को लंबी लाइनों का सामना करना पड़ा. हालांकि पैथोलॉजी लैब एक बजे की जगह दो बजे तक खुले रहने की वजह से सभी मरीजाें का ब्लड टेस्ट हो गया. पैथोलाॅजी विभाग के प्रभारी डॉ कैलाश चौधरी ने बताया कि मंगलवार को ओपीडी और इंडोर पैथोलाॅजी लैब दोनों मिलाकर 300 से अधिक मरीजों का ब्लड टेस्ट लिया गया. अब नर्स भी लेगी ब्लड का सैंपल इंडोर विभाग के जितने भी वार्ड हैं सभी वार्ड के मरीजों का ब्लड जांच के लिए सैंपल अब उस वार्ड की नर्स ही लेगी. नर्स ब्लड सैंपल लेकर पैथोलॉजी लैब में टेस्ट के लिए जमा करायेगी. अधीक्षक ने बताया कि नर्स को निर्देश दे दिया गया है और यह सुविधा सभी वार्ड में शुरू भी हो गयी है. इस प्रकार की व्यवस्था के शुरू हो जाने से भरती मरीजों को ब्लड जांच के लिए पैथोलॉजी लैब का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. डोयन लैब 30 नवंबर को बंद हो जायेगा. एेसे में अस्पताल के दो में से एक इंडोर विभाग के पैथोलॉजी लैब को एक सप्ताह के अंदर एक शिफ्ट की जगह दो शिफ्ट में चलाया जायेगा. डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक, जेएलएनएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें