23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी जमीन पर अतक्रिमण रोकने पर मारपीट, चार घायल

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रोकने पर मारपीट, चार घायलपीरपैंती. प्रखंड के रोशनपुर गांव में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे लोगों को रोकने पर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से दो-दो लोग घायल हो गये. उक्त जमीन मसजिद के बगल में है, जिसका उपयोग ग्रामीण सार्वजनिक रूप से करते हैं. वहां स्थायी निर्माण होने […]

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रोकने पर मारपीट, चार घायलपीरपैंती. प्रखंड के रोशनपुर गांव में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे लोगों को रोकने पर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से दो-दो लोग घायल हो गये. उक्त जमीन मसजिद के बगल में है, जिसका उपयोग ग्रामीण सार्वजनिक रूप से करते हैं. वहां स्थायी निर्माण होने से जगह की किल्लत से आमलोगों को परेशानी होती है. ग्रामीणों के द्वारा बार-बार सरकारी अमीन से जमीन की मापी करवाने की मांग अंचल कार्यालय से की जा रही है. घायलों में एक पक्ष से मो नूर आलम व मो गुलाम रसूल तथा दूसरे पक्ष के शेख रहीम एवं शेख कमाल है. दोनों घायलों को पीरपैंती पुलिस ने इलाज के लिए पीरपैंती रेफरल अस्पताल भेज दिया है.सर्व शिक्षा अभियान के तहत किया गया शिक्षा के प्रति प्रेरितपीरपैंती. बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लघु नाटिका के माध्यम से ग्रामीणों में शिक्षा के प्रति लगाव पैदा करने का अभियान चलाया जा रहा है. नाट्य मंडली के निदेशक विनय कुमार के नेतृत्व में सोनू शैलेंद्र, मनोज, गोपाल चौधरी, सनोज राय, विजय झा, विनोद कुमार आदि कलाकारों ने सोमवार को गोविंदपुर, परशुरामपुर, माणिकपुर, मोहनपुर मधुवन व पीरपैंती पंचायत में लघु नाटिका प्रस्तुत कर शिक्षा का अलख जगाने का प्रयास किया .काली पूजा की तैयारी जोरों परपीरपैंती. प्रखंड के विभिन्न काली पंडालों में काली पूजा की तैयारी जोरों पर है. शेरमारी बाजार स्थित काली मंदिर प्रांगण को भक्त मुन्ना चौधरी और संदीप गुप्ता के नेतृत्व में साफ-सफाई तथा परिसर की रंगाई-पुताई की जा रही है. कलाकारों द्वारा मां की प्रतिमा निर्माण कार्य जारी है. यहां पर काली पूजा पर लोगों की भारी भीड़ बाजार तथा आसपास के गांवों से जुटती है. रविवार की रात्रि भव्य एवं आकर्षक ढंग से शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने के लिए मंदिर कमेटी की एक बैठक कर रणनीति तय की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें