परमेश्वर से ही होती है सृष्टि प्रवाहित-राम कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन निकाली गयी भव्य शोभायात्राफोटो नंबर : आशुतोषसंवाददाता,भागलपुरसंपूर्ण ब्रह्मांड परमेश्वर में ही निहित है. परमेश्वर से ही सृष्टि प्रवाहित होकर उन्हीं में समा जाती है. परमेश्वर की परख करना आम आदमी के बस की बात नहीं है. इसकी परख गुरु ही करा सकते हैं. उक्त बातें उज्जैन से पधारे महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद महाराज ने सोमवार को बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में चल रहे राम कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन प्रवचन करते हुए कही. इससे पहले कोतवाली चौक स्थित कुपेश्वर नाथ मंदिर परिसर से गाजे-बाजे व घुड़सवार के साथ बाल व्यास विजय शंकर चतुर्वेदी एवं महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जो खलीफाबाग चौक होते हुए शहर के मुख्य मार्ग होते हुए बूढ़ानाथ मंदिर पहुंच कर पूरी हुई. शोभायात्रा में मुख्य यजमान प्रभुदयाल टिबड़ेवाल उपस्थित थे. राम कथा व भागवत कथा के दौरान कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किया. इस मौके पर उपेंद्र चतुर्वेदी, संजय तिवारी, पार्षद दिनेश सिंह, दीपक घोष, धरणी धर मिश्रा, अभ्युदय कुमार दत्ता, निर्मल चंद्र झा, श्यामा प्रसाद घोष, सुभाष कर्ण, प्रणव दास, अभय घोष सोनू, अमरनाथ मिश्रा, केशरी प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
परमेश्वर से ही होती है सृष्टि प्रवाहित
परमेश्वर से ही होती है सृष्टि प्रवाहित-राम कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन निकाली गयी भव्य शोभायात्राफोटो नंबर : आशुतोषसंवाददाता,भागलपुरसंपूर्ण ब्रह्मांड परमेश्वर में ही निहित है. परमेश्वर से ही सृष्टि प्रवाहित होकर उन्हीं में समा जाती है. परमेश्वर की परख करना आम आदमी के बस की बात नहीं है. इसकी परख गुरु ही करा सकते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement