उधारी नहीं देने पर दुकानदार को पीटा -सबौर थाना क्षेत्र के बड़ी सरधो की है घटना -कैलाश यादव और बंटू यादव पर मारपीट का आरोप -10 हजार रुपये और चांदी का चेन भी छीना फोटो मनोज जी वरीय संवाददाता,भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के बड़ी सरधो में उधारी नहीं देने पर बदमाशों ने दुकानदार को पीट दिया. दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि कैलाश यादव और बंटू यादव उसकी दुकान से पहले से उधार लेता रहा है. उसके यहां 850 रुपये पहले से बकाया था. उन दाेनों ने फिर से उधारी मांगी, तो चंदन ने मना कर दिया. चंदन का कहना था कि लक्ष्मी पूजा आने की वजह से उसने किसी को भी उधार देना बंद कर दिया है. मना करने पर कैलाश और बंटू ने चंदन के भाई पांडव और उसके चाचा राजकुमार की जम कर धुनाई कर दी. तीनों को इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच लाया गया. मामला पुलिस में भी दर्ज कराया गया है.10 हजार रुपये भी लूट लिया चंदन ने बताया कि कैलाश और बंटू ने न सिर्फ उन्हें पीटा, बल्कि दुकान में रखे 10 हजार रुपये और चांदी का चेन भी छीन लिया. चंदन और पांडव इस बात से डरे हैं कि कैलाश और बंटू फिर से उनके साथ मारपीट न करे.
उधारी नहीं देने पर दुकानदार को पीटा
उधारी नहीं देने पर दुकानदार को पीटा -सबौर थाना क्षेत्र के बड़ी सरधो की है घटना -कैलाश यादव और बंटू यादव पर मारपीट का आरोप -10 हजार रुपये और चांदी का चेन भी छीना फोटो मनोज जी वरीय संवाददाता,भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के बड़ी सरधो में उधारी नहीं देने पर बदमाशों ने दुकानदार को पीट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement