आपूर्ति विभाग को नहीं पता, ट्रेडर्स के कहां-कहां है गोदाम – दाल की कीमत पर नियंत्रण को लेकर अधूरी है प्रशासन की तैयारी – लाइसेंस नवीनीकरण के मामले में ट्रेडर्स नहीं दिखा रहे दिलचस्पी वरीय संवाददाता, भागलपुरआपूर्ति विभाग की अधूरी तैयारी से दाल की कीमत पर नियंत्रण को लेकर होनेवाली कार्रवाई पर असर पड़ सकता है. विभाग के पास जिले में ट्रेडर्स की संख्या व उनके दुकानों की जानकारी तो है, लेकिन उन ट्रेडर्स के गोदाम की जानकारी अब तक नहीं हो पायी है. नतीजतन विभाग के पिछले दिनों की जांच में भी ट्रेडर्स के बताये गये गोदाम वाली जगहों पर ही स्टॉक की गणना हो सकी है. विभाग ने पिछले दिनों ट्रेडर्स की बैठक बुलाकर उनसे जल्द से जल्द लाइसेंस लेने व पुराने लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए कहा था. अब तक इस ओर गंभीरता से पहल नहीं हुआ है. ट्रेडर्स के पास कई जगहों पर है गोदामआपूर्ति विभाग के सूत्रों के अनुसार थोक मार्केट में बड़े-बड़े खाद्यान्न के ट्रेडर्स के पास कई जगहों पर गोदाम हैं. इन गोदाम की जानकारी विभाग को नहीं दी गयी है. लाइसेंस को लेकर उदासीन रवैया होने से ट्रेडर्स से विभाग के पास कोई जानकारी भी नहीं आ सकी है. बढ़ रही महंगाई, थोक मार्केट से नहीं मिल रहा सहयोग प्रशासन द्वारा बैठकों के दौर के बावजूद थोक मार्केट से दाल की विभिन्न किस्म का निर्धारित दर पर बिक्री नहीं हो रही है. नतीजतन खुदरा मार्केट में दाल की कीमत कम नहीं हो सकी है. भीखनपुर मार्केट में दाल की कीमत तय दर से अधिक है. दुकानदारों ने बताया कि थोक बाजार में अगर भाव गिरता है, तो वह भी अपना भाव कम कर देंगे. खाद्य तेल की कीमत में लग गयी आग खाद्य तेल की कीमत भी आम लोगों से दूर हो गयी है. खुदरा मार्केट में सरसों का तेल पहले 102-110 रुपये के बीच था, जो अब 110-115 रुपये तक मिल रहा है. थोक विक्रेता तेल की कीमत 108-110 रुपये की बात कह रहे हैं. कोट– लाइसेंस लेने व पुराने लाइसेंस के नवीनीकरण करने का निर्देश दिया गया है. ट्रेडर्स से उनके भंडारण की भी जानकारी देनी है, जिससे विभाग समय-समय पर उनके स्टॉक आदि की जांच करते रहे. वंदना कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, भागलपुर.
BREAKING NEWS
आपूर्ति विभाग को नहीं पता, ट्रेडर्स के कहां-कहां है गोदाम
आपूर्ति विभाग को नहीं पता, ट्रेडर्स के कहां-कहां है गोदाम – दाल की कीमत पर नियंत्रण को लेकर अधूरी है प्रशासन की तैयारी – लाइसेंस नवीनीकरण के मामले में ट्रेडर्स नहीं दिखा रहे दिलचस्पी वरीय संवाददाता, भागलपुरआपूर्ति विभाग की अधूरी तैयारी से दाल की कीमत पर नियंत्रण को लेकर होनेवाली कार्रवाई पर असर पड़ सकता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement