Advertisement
डीएवी भागलपुर खो-खो के फाइनल में पहुंचा
डीएवी भागलपुर की टीम ने डीएवी बक्सर की टीम को हरा किया फाइनल में प्रवेश भागलपुर : डीएवी नेशनल स्पोर्ट थर्ड कलस्टर मीट 2015 के तहत दूसरे दिन हुए खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग के सेमीफाइनल मैच में डीएवी भागलपुर की टीम ने डीएवी बक्सर की टीम को एक पाली से हराते हुए फाइनल में प्रवेश […]
डीएवी भागलपुर की टीम ने डीएवी बक्सर की टीम को हरा किया फाइनल में प्रवेश
भागलपुर : डीएवी नेशनल स्पोर्ट थर्ड कलस्टर मीट 2015 के तहत दूसरे दिन हुए खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग के सेमीफाइनल मैच में डीएवी भागलपुर की टीम ने डीएवी बक्सर की टीम को एक पाली से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया. इस तरह खो-खो(बालिका वर्ग) के सेमीफाइनल मैच को जीतते हुए डीएवी जमालपुर व डीएवी आैरंगाबाद की टीम ने फाइनल में जगह बना ली.
रविवार को वॉलीबॉल(बालक वर्ग) का फाइनल मैच डीएवी जामताड़ा और डीएवी बक्सर के बीच खेला जायेगा. वॉलीबॉल(बालिका वर्ग) का फाइनल मैच रविवार को ही डीएवी जमालपुर व डीएवी कैमूर के बीच होगा. रविवार को ही हैंडबॉल(बालक वर्ग) का फाइनल मैच डीएवी एनटीपीसी कहलगांव और डीएवी पाॅवर ग्रिड, बिहारशरीफ के बीच होगा.
डीएवी भागलपुर के कबड्डी(बालक वर्ग)की टीम ने डीएवी बिक्रमगंज को हरा कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. आज टेबल टेनिस(बालक वर्ग)के मैच में डीएवी दयानंद बिहार, औरंगाबाद ने पहला स्थान तथा डीएवी जहानाबाद ने दूसरा स्थान पाया. टेनिस बालिका वर्ग के मैच में डीएवी दयानंद बिहार, औरंगाबाद ने प्रथम तथा एमएनडी डीएवी बक्सर ने दूसरा स्थान हासिल किया. डीएवी भागलपुर और डीएवी धनपुरा, आरा के बीच रविवार को फाइनल मैच हाेगा.
योगा, बालक वर्ग में डीएवी पीजी कैंपस, बिहार शरीफ ने पहला, डीएवी पीजी कैंपस, पुसौली ने दूसरा तथा डीएवी रोटरी, गया ने तीसरा स्थान हासिल किया. योगा बालिका वर्ग के मैच में एसपी आर्या डीएवी लहेरी, बिहारशरीफ ने प्रथम, डीएवी पीजी कैंपस, बिहारशरीफ ने द्वितीय तथा डीएवी मिल रोड, आरा ने तृतीय स्थान हासिल किया.
शॉटपुट में गया का जलवा
शनिवार को शॉटपुट बालक वर्ग में डीएवी सीआरआरसी गया के हर्ष ने प्रथम, डीएवी कैंट गया के राहुल सिंह ने द्वितीय, इसी विद्यालय के शिवम सिंह ने तृतीय तथा डीएवी कटार, डेहरी आन सोन के राजू रंजन सिंह ने चतुर्थ स्थान हासिल किया.
बालिका वर्ग में डीएवी कैंट की छात्रा अंकिता कुमारी ने प्रथम, डीएवी बिक्रमगंज की निशु कुमारी ने द्वितीय तथा डीएवी सीआरआरसी गयाकी राधिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
200 मीटर रेस में आकाश व गीता रहे चैंपियन
200 मीटर रेस(बालक वर्ग) में डीएवी कटार के आकाश कुमार ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि डीएवी सीआरआरसी गया के रितेश भारद्वाज और डीएवी गया के ओंकार ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया.
200 मीटर रेस(बालिका वर्ग) में डीएवी कैंट गया की गीता कुमारी प्रथम, डीएवी जहानाबाद की आकांक्षा कुमारी द्वितीय तथा डीएवी कैंट गया की साक्षी प्रिया तृतीय स्थान पर रही. 1500 मीटर रेस(बालिका वर्ग) में डीएवी कैंट गया की रितु राज ने प्रथम, डीएवी सीआरआरसी गया के सलोनी कुमारी और आकांक्षा गर्ग ने क्रमश: द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement